Advertisement

टेट-एसटेट शिक्षकों ने सातवें वेतन की उठाई आवाज

बांका। टीईटी-एसटीईटी शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को उपाध्यक्ष कौशलेश कमल की अध्यक्षता में आजाद चौक के समीप हुई। बैठक में संगठन मजबूती, सदस्यता अभियान, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आदि पर चर्चा हुई।
इस दौरान शिक्षकों ने पत्र के बावजूद जिला में शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ नहीं मिलने पर आक्रोश जताया। शिक्षकों ने कहा कि सरकार सातवें वेतन का लाभ देने का घोषणा कर चुकी है। लेकिन, फिक्सेशन सीडी के अभाव में इसका लाभ शिक्षकों को नहीं मिल रहा है। संगठन ने दो साल की सेवा पूरी करने वाले टीईटी-एसटीईटी शिक्षकों को ग्रेड पे का लाभ नहीं देने पर भी आपत्ति जताई। इसके लिए अधिकारियों से मिल कर अविलंब ग्रेड पे शुरु करवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में राज्य कार्यसमिति सदस्य हिमांशु शेखर मिश्रा, जिला सचिव प्रवीण कुमार ¨सह, संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार ¨सह, प्रवक्ता राजेश कुमार ¨सह, नौबहार साबिर, सरोज कुमार यादव, अमरजीत कुमार, अजय कुमार, मुकेश सहनी, आशुतोष कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। 

UPTET news

Blogger templates