निरीक्षण. समीक्षा बैठक में बिफरे डीएम
समीक्षा बैठक में डीएम शिक्षा विभाग की कार्य प्रणाली पर काफी नाखुश
दिखे. बैठक में भाग ले रहे शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की जमकर क्लास ली.
खगड़िया : शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक बापू मध्य विद्यालय
बलुआही में शनिवार को हुई. बैठक में जिलाधिकारी जय सिंह ने शिक्षा विभाग के
कार्य प्रणाली पर काफी ना खुश दिखे. उन्होंने बैठक में भाग ले रहे शिक्षा
विभाग के पदाधिकारियों का जमकर क्लास लगाई. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी
को निर्देश दिया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के निरीक्षण के क्रम में जो
शिक्षक/शिक्षिकायें अनुपस्थित पाये जाते हैं
एवं स्पष्टीकरण पूछे जाने पर उनके द्वारा जवाब नहीं आता है उनके
विरुद्ध विभागीय कार्रवाई चलावें. वहीं नियमित/नियोजित शिक्षकों की
सेवापुस्तिका की जांच के लिए 18 पदाधिकारियों को जांच में लगाया गया है.
बैठक में स्थापना उपसमाहर्त्ता को निर्देश दिया गया है कि सभी पदाधिकारियों
से निर्धारित समय के अंदर जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध करावें. बैठक में जिला
शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में अब तक विद्यालय भवन
निर्माण नहीं करने वाले 66 विद्यालय प्रधान पर एफआइआर दर्ज कराया गया है.
इस पर जिलाधिकारी ने सभी पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
सितंबर में 45 हजार की वसूली
बैठक में जिला एमडीएम प्रभारी द्वारा बताया गया कि अभी तक जिले में
कुल वसूली 74 लाख 74 हजार 3 सौ 95 रुपये करना है. जिसमें से 21 लाख 63 हजार
07 सौ 24 रुपये की वसूली दोषी शिक्षकों से की गयी है. जबकि सितंबर माह में
वसूली 45 हजार 08 सौ 33 रुपया हुआ है. जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते
हुए वसूली में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. बैठक में जिला शिक्षा
पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सितंबर माह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
खगड़िया द्वारा तीन, मानसी द्वारा दस, चौथम द्वारा नौ, परबत्ता द्वारा दस,
अलौली द्वारा पांच, बेलदौर द्वार 15 एवं गोगरी द्वारा नौ विद्यालयों का
निरीक्षण किया गया है.
ई-छुट्टी ऐप से मिलेगी शिक्षकों को छुट्टी
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत जल्द ही मोबाइल पर ई-छुट्टी ऐप के
द्वारा ही सीएल के लिए आवेदन किया जायेगा. इस ऐप का काम एनआइसी द्वारा की
जा रही है. बैठक में निदेश दिया गया कि किसी भी प्रकार की छुट्टी यथा
अवकास्मिक अवकाश, उपार्जित अवकाश जाने से पूर्व स्वीकृत कराना अनिवार्य है.
समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी तक 64
शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई हुआ है. इस पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित
शिक्षकों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
अनुबंध पर की जायेगी साधनसेवी की नियुक्ति
बैठक में निर्देश दिया गया कि प्रखंड साधनसेवी एवं कस्तूरबा गांधी
बालिका विद्यालय में रिक्त पदों के विरुद्ध अनुबंध आधारित नियोजन के लिए
विज्ञापन प्रकाशित करें. वहीं जिलाधिकारी द्वारा पुस्तकालय का भी निरीक्षण
किया गया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि विजिटर रजिस्टर, 15 दिनों
में पुस्तक का कैटलग तैयार करने, जिला पुस्तकालय के संबंध में अनुदेश
उपलब्ध कराने, वार्षिक सदस्यता शुल्क 300 एवं आजीवन सदस्यता शुल्क 2500
निर्धारित करने, मेम्बर रजिस्टर, निर्गत रजिस्टर इत्यादि का आदेश जिला
शिक्षा पदाधिकारी को दिया.
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी
सुरेश साहु, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, साक्षरता, आरएमएस, सभी
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, रविन्द्र पांडेय, अभिजीत आनंद सहित सभी शिक्षा
विभाग से संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.