लखीसराय। जिले के पिपरिया, हलसी एवं रामगढ़ चौक प्रखंड के बिहार सरकार मद
के 375 नियोजित शिक्षकों के माह सितंबर एवं अक्टूबर का वेतन एवं चानन
प्रखंड के नियोजित शिक्षकों को अंतर वेतन के भुगतान करने पर बिहार राज्य
प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन ने प्रसन्नता व्यक्त करते
हुए इसके लिए डीपीओ (स्थापना) विजय कुमार मिश्र को साधुवाद दिया है।
श्री कुंदन ने कहा कि उक्त प्रखंड के शिक्षकों का वेतन एवं अंतर वेतन मद की राशि डीपीओ (स्थापना) द्वारा कोषागार भेज दिया गया है। शेष नियोजित शिक्षकों के वेतन एवं अंतर वेतन मद की राशि भी जल्द ही कोषागार भेज दिया जाएगा।
श्री कुंदन ने कहा कि उक्त प्रखंड के शिक्षकों का वेतन एवं अंतर वेतन मद की राशि डीपीओ (स्थापना) द्वारा कोषागार भेज दिया गया है। शेष नियोजित शिक्षकों के वेतन एवं अंतर वेतन मद की राशि भी जल्द ही कोषागार भेज दिया जाएगा।