Advertisement

शिक्षक वेतन का बिल भेजा गया कोषागार

लखीसराय। सरकार द्वारा दीपावली से पहले शिक्षकों को वेतन भुगतान करने की घोषणा के बाद भी जिले के शिक्षकों को वेतन नहीं मिला। प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन का आवंटन अब तक जिले को प्राप्त नहीं हुआ है।
जिस कारण जिले के तीन हजार से अधिक शिक्षकों को अक्टूबर माह का वेतन नहीं मिल सका। आवंटन प्राप्त था उसका बिल बनाने में दीपावली बीत गया। शिक्षा विभाग के डीपीओ विजय कुमार मिश्रा ने आवंटन के हिसाब से माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक एवं संस्कृत शिक्षकों का वेतन बिल बनाकर कोषागार भेज दिया है। डीपीओ की माने तो छठ से पहले इन शिक्षकों का भुगतान हो जाएगा। जानकारी के अनुसार डीपीओ ने अक्टूबर माह के वेतन मद में 3 करोड़ 9 लाख 12 हजार रुपये की राशि रिलीज की है। जिसमें जिले के 6 संस्कृत शिक्षक के लिए 2 लाख 63 हजार 116 रुपये, 397 प्रखंड शिक्षक का 64 लाख 65 हजार 170 रुपये, नगर परिषद लखीसराय के माध्यमिक व प्लस टू शिक्षक का 13 लाख 68 हजार 551 रुपये, जिला परिषद के माध्यमिक शिक्षक का 74 लाख 46 हजार 950 रुपये, जिला परिषद प्लस टू शिक्षक का एक करोड़ 53 लाख 68 हजार 646 रुपये का बिल कोषागार भेजा गया है। जिले में सर्व शिक्षा अभियान के तहत वेतन पाने वाले शिक्षकों को अभी और इंतजार करना होगा।

UPTET news

Blogger templates