Advertisement

वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित शिक्षकों ने जलाया सचिव का पत्र

 बेगूसराय सदर : दीपावली के अवसर पर शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित नियोजित शिक्षकों ने गुरुवार को डीईओ आफिस के सामने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव का पत्र जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
इसका नेतृत्व बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सचिव रामकल्याण पासवान कर रहे थे।
शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव ने कहा कि यह सिर्फ शिक्षकों के लिए ही नहीं बल्कि उन तमाम बिहार वासियों के लिए दुख की घड़ी है कि वर्षों जिन गुरुओं द्वारा नौनिहालों की ¨जदगी संवारी जाती है आज त्योहार के मौसम में भी उनके घरों में दिये नहीं जल पाए हैं। इसका कारण शिक्षकों को विगत तीन माह से वेतन नहीं मिलना है। सरकार शिक्षकों पर चाबुक चला काम का बोझ तो बढ़ाती जा रही है, परंतु, उनके वेतन भुगतान के सवाल पर पक्ष-विपक्ष सभी को सांप सूंघ जाता है। पिछले दिनों जब संघ के उच्चाधिकारियों ने प्रधान सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों से भेंट कर त्योहार के इस मौसम में शिक्षकों के वेतन भुगतान की गुहार लगाई तो आनन फानन में शिक्षा विभाग द्वारा अगस्त-सितम्बर को छोड़ सिर्फ अक्टूबर माह का वेतन भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया गया। जबकि जिला को एक रुपया भी वेतन मद में उपलब्ध नहीं कराया गया है। सरकार के इस रवैये से शिक्षक समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित शिक्षकों ने बिहार के शिक्षा सचिव के आदेश की कॉपी जला अपना विरोध जताया। मौके पर जिला प्रवक्ता उपेन्द्र चौधरी, मो. इस्मत, अपन कुमार पांडव, ¨चटू कुमार, रामनाथ पासवान, धर्मवीर कुमार, जितेंद्र कुमार, अर¨वद कुमार पासवान, अर¨वद कुमार ¨सह, मो इमरान, सुरेश ¨सह, विनय कुमार, मनोज कुमार, जितेन्द्र कुमार, जयजयराम, अशोक कुमार, प्रभात रंजन भारती, अर्जुन राय सहित अन्य शिक्षक नेता मौजूद थे।
इनसेट
बोले शिक्षाधिकारी श्यामबाबू राम

बेगूसराय सदर : शिक्षकों के वेतन के सवाल पर जिला के प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी सह डीपीओ स्थापना श्याम बाबू राम ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग द्वारा जिले के नियोजित शिक्षकों को दो मद से वेतन का भुगतान किया जाता है। जिसमें राज्य सरकार निधि से सात प्रखंड के शिक्षकों को अक्टूबर माह तक का वेतन भुगतान कर दिया गया है। जबकि केंद्र सरकार के सर्वशिक्षा अभियान मद से 11 प्रखंडों के शिक्षकों की राशि ही अभी तक नहीं आई है, जिसके कारण उन्हें वेतन भुगतान नहीं किया जा सका है। जिला स्तर पर वेतन भुगतान की सारी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी है, आवंटन प्राप्त होते ही शिक्षकों के खाते में वेतन की राशि भेज दी जाएगी।

UPTET news

Blogger templates