Advertisement

कैमूर:::मैट्रिक के छात्रों को पढ़ाएंगे मध्य विद्यालयों के शिक्षक

कैमूर। उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने जिले के 56 मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित कर माध्यमिक विद्यालय का दर्जा तो दे दिया है, लेकिन उत्क्रमित किए गए सभी विद्यालयों में माध्यमिक स्तर के शिक्षक नहीं हैं।
जिससे उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में नामांकित छात्रों को पठन-पाठन कराने में भारी परेशानी हो रही है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विशेष सचिव शिक्षा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र देकर अवगत कराया है कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिन मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित मध्य विद्यालय का दर्जा प्रदान किया गया है, ऐसे विद्यालयों में शिक्षकों के अभाव से पठन-पाठन कराने में दिक्कत हो रही है। नौ उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में कार्यरत स्नातक शिक्षकों को अपने निर्धारित अध्यापन, दायित्व के अतिरिक्त संबंधित नौ उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापन कार्य करने हेतु अधिकृत किया जाए। साथ ही विकल्प के रूप में वैसे माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय जहां छात्र संख्या के अनुपात में अधिक शिक्षक उपलब्ध हैं वहां से आवश्यकतानुसार विषयवार शिक्षकों का प्रतिनियोजन संबंधित नियोजन इकाई के अंतर्गत नौ उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वर्ग संचालन हेतु विभाग से पूर्वानुमति प्राप्त कर किया जाए। मिली जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा विगत वर्षों में जिले के 56 स्कूलों को मध्य विद्यालय से उत्क्रमित कर उच्च माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दिया गया है। इन स्कूलों में वर्ग नौ में नामांकन की प्रक्रिया पूरी तो कर ली गई है लेकिन शिक्षकों के अभाव में अधिकांश विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित है। इन विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं को पढ़ाई पूरी करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कोट
विशेष सचिव के प्राप्त निर्देश के आलोक में उत्क्रमित किए गए माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन की प्रक्रिया को प्रारंभ कराया जाएगा।

रामराज प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी

UPTET news

Blogger templates