सख्ती : पांच तक नहीं दी जानकारी तो होगी कार्रवाई
पटना : राज्य के 17 जिलों ने अब तक हाई व प्लस टू स्कूलों में शिक्षक
नियुक्ति का डाटा नहीं दिया है. शिक्षा विभाग ने संबंधित जिलों को पांच
अक्तूबर तक संगीत, नृत्य, ललितकला समेत पूरी नियुक्ति प्रक्रिया का ब्योरा
मांगा है.
अगर संबंधित जिले विभाग को पांच अक्तूबर तक ब्योरा नहीं देते हैं तो
उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव
प्रसाद सिंह रंजन ने संबंधित जिलों को निर्देश दे दिया है.
उन्होंने कैमूर, अरवल, कटिहार, शेखपुरा, अररिया, औरंगाबाद, किशनगंज,
भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, जमुई, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, समस्तीपुर व
सारण जिले के डीपीओ (स्थापना) को 10 सितंबर तक ही सभी जिलों को नियुक्ति
प्रक्रिया का डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, लेकिन 17 जिलों ने अब
तक आंकड़ा उपलब्ध नहीं कराया है. आंकड़ा उपलब्ध नहीं कराने पर संबंधित
जिलों के पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.