Advertisement

शिक्षक दिवस पर सीएम नीतीश का ऐलान, नियोजित शिक्षकों को भी मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ

पटना: शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित समारोह  में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतनमान देने की घोषणा की है.
पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित कार्यक्रम में नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा भी मौजूद थे. बिहार में पिछले एनडीए शासनकाल  के दौरान बड़े पैमाने पर शिक्षकों का नियोजन हुआ था और नियोजित शिक्षकों ने समान कार्य के बदले समान वेतन की मांग की थी. नियोजित शिक्षकों के विभिन्न संगठनों ने वेतनमान की मांग करते हुए कई बार राज्यव्यापी आंदोलन भी किया था.
बिहार को बताया ज्ञान की भूमि
सीएम नीतीश ने बिहार की धरती को ज्ञान की भूमि बताया और कहा कि गौतम बुद्ध को भी बिहार में ही ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के योगदान से ही समाज का विकास संभव है और बिहार सरकार ने हमेशा सूबे में शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. सीएम ने कहा कि बजट का ज्यादा हिस्सा शिक्षा पर ही खर्च होता है और शिक्षा में बजटीय प्रावधान बढ़ाया जा रहा है.
बिहार में लगेगी ई-कक्षाएं
सीएम नीतीश कुमार ने सूबे में शिक्षकों की कमी को देखते हुए ई-कक्षाएं चलाने की बात कही है. नीतीश कुमार ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में विज्ञान तथा गणित विषयों के शिक्षकों की कमी को देखते हुए ई कक्षाएं शुरू करने पर सरकार विचार कर रही है. आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ई-कक्षाओं में ई-लर्निंग की व्यवस्था की जायेगी. सीएम ने कहा कि पहले चरण में सूबे के एक हजार माध्यमिक स्कूलों में ई-लर्निंग की व्यवस्था की जाएगी.
शिक्षकों को सलाह, गंभीरता से लें कक्षाएं

शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षकों से गंभीरता पूर्वक कक्षाएं संचालित करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों की चिंता कर रही है तथा उनके हित में जो भी बेहतर होगा वो किया जाएगा. मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया.

UPTET news

Blogger templates