Advertisement

हाईस्कूल में स्वीकृत पद से अधिक नियुक्त शिक्षक हटेंगे : डीईओ

 छपरा। सारण जिले में हाई स्कूल में स्वीकृत पद से अधिक तैनात हैं। यह चौंकाने वाला खुलासा सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक में हुआ।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(सर्वशिक्षा अभियान एवं प्रारंभिक शिक्षा) कार्यालय में हुई बीईओ में डीईओ राजकिशोर ¨सह ने बीईओ को नियमित हाई स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। डीईओ ने कहा कि हाई स्कूलों में सरकार ने हाई स्कूलों में दस शिक्षक एवं एक एचएम का पद स्वीकृत किया है। बीईओ से स्कूल जांच कर स्कूलों में स्वीकृत पद के विरूद्ध कार्य बल का ब्यौरा अविलंब देने का निर्देश दिया है। बीईओ ने बताया कि जांच में हाई स्कूलों में स्वीकृत बल एचएम नहीं बता रहे है। जिस पर वेतन बंद करने का भी निर्देश डीईओ ने दिया। उन्होंने बीईओ को बताया कि सरकार ने हाई स्कूल में दस शिक्षक का स्वीकृत पद दिया है। इसकी ब्यौरा लेना है। इस दौरान एकमा बीईओ ने बताया कि अलखदेव नारायण उच्च विद्यालय में सोशल साइंस में स्वीकृत पद के विरूद्ध दो शिक्षक है। कई बीईओ ने पूछा कि हाई स्कूल में क्या जांच करना है। डीईओ ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि छात्रों की उपस्थिति पंजी, सिलेबस , शिक्षकों की पाठ टीका, रूटीन, लैब
पुस्तकालय एवं कंप्यूटर रूम की स्थिति एवं कैश बुक की जांच करनी है। इसके अलावा खाता को आधार से ¨लक कराने का निर्देश दिया है।
इनसेट :
एचएम से आदेश पालका स्वीकृत पद का ब्योरा तलब

जासं, छपरा : जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर ¨सह ने हाई स्कूलों के एचएम से आदेश पल के स्वीकृत पद एवं कार्यबल का ब्यौरा 24 घंटे के अंदर तलब किया। डीईओ ने बताया कि 24 घंटे के अंदर हाई स्कूलों में स्वीकृत आदेशपाल एवं कार्यबल का ब्योरा नहीं देने वाले एचएम का वेतन बंद किया जाएगा। उल्लेखनीय हो कि अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशाकों की बहाली भी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी में बहाली करनी है इस लिए हाई स्कूल से आदेश पाल के स्वीकृत पद एवं कार्यबल की मांग की जा रही है।

UPTET news

Blogger templates