Advertisement

फिर से एक नया प्रयोग शुरू : देश के शैक्षणिक दिवालिया होने का डर था क्या ?

फिर से एक नया प्रयोग शुरू
-------------------------------------
अभी - अभी तो 2017 - 19 वाला अप्रिशिक्षित शिक्षक लोग थोड़ा दम लिए थे , कि मोदी की नज़र लग गई । डेडलाइन दे दी गई है मार्च 2019 ।
11500 के नाम पर 500 की लेवी के साथ तीन गो शपथ पत्र के रूप में 1000 -1500, कुल मिला कर 15000 का झटका मिल चूका था । उसपर भी विभाग को चैन नहीं मिला। अब 6000 रु के ऑनलाइन प्रशिक्षण का नया नौटंकी चालू हुआ है । वैसे भी इस मुल्क में काम कम और नौटंकी ज्यादा ही होती है। मज़े की बात तो ये है मित्रों कि न्यायालय भी ऐसी नौटंकियों को रोकने की बजाय खूब आनन्द ले कर देखती रहती है। एक और अफरा तफरी उन लोगो के बीच शुरू होने वाली है जो सत्र 2017-19 में नामांकन ले चुके है। मैं केवल इतना जानना चाहता हूँ कि डेडलाइन 30 जून 2019 या 31 मार्च 2020 करने में इस देश का सर शर्म से झुक जाता क्या ? देश के शैक्षणिक दिवालिया होने का डर था क्या ?
------------------------------------------------
खैर मित्रो आपके पास उपर्युक्त नई प्रशिक्षण व्यवस्था में नामांकन की सम्पूर्ण गाइड लाइन हो तो कमेंट बॉक्स में जानकारी दे। इससे सभी अप्रिशिक्षित शिक्षकों को फायदा मिलेगा।
और हाँ ! इस पर भी आपके विचार आमंत्रित हैं ।

UPTET news

Blogger templates