Advertisement

नियोजन नहीं होने से खफा अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

बेगूसराय। जिला परिषद द्वारा नियोजन नहीं किए जाने से शिक्षक अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को हंगामा किया। हंगामा में शामिल शिक्षक अभ्यर्थी जिला परिषद कार्यालय के निकलकर डीडीसी कार्यालय तक पहुंच गए। यहां कुछ समय के लिए अभ्यर्थियों ने डीडीसी कार्यालय पर धरना भी दिया।
परंतु डीडीसी के आश्वासन के बाद अभ्यर्थियों ने तुरंत धरना समाप्त कर दिया। दरअसल जिला परिषद से शिक्षकों के नियोजन को ले काउंसि¨लग का कार्य पूर्व में ही हो चुका है। काउंसि¨लग में शामिल शिक्षक अभ्यर्थियों को शुक्रवार को नियोजन पत्र दिया जाना था। परंतु नियोजन पत्र लेने के लिए जिला परिषद कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों को जानकारी दी गई कि आज उनलोगों को नियोजन पत्र नहीं दिया जाएगा। जिसके कारण मौजूद अभ्यर्थी खफा हो गए तथा हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा करते हुए सभी अभ्यर्थी डीडीसी कार्यालय पर पहुंच गए। यहां डीडीसी ने अभ्यर्थियों को शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत दिया। टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थी संघ के नेता राजू ¨सह ने कहा कि जिला परिषद द्वारा शिक्षकों के नियोजन कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि नियोजन के लिए महीनों से अभ्यर्थी जिला परिषद कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। परंतु यहां के अधिकारी व कर्मियों द्वारा समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है। कहा, यदि शीघ्र इस दिशा में कार्रवाई नहीं होती है, तो संघ आंदोलन करने को विवश होगा। इधर, जिला परिषद में शिक्षक अभ्यर्थियों के नियोजन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा नियोजन की स्वीकृति के लिए राज्य मुख्यालय को पत्र भेजा गया है। अब तक स्वीकृति आदेश नहीं मिली है। जिसके कारण नियोजन नहीं किया गया है।

UPTET news

Blogger templates