Advertisement

TET को लेकर क्यों है संशय!

बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा TET को लेकर कई जगहों पर संशय की स्थिति है. दरअसल पहले 18 अप्रैल, फिर 11 जून, उसके बाद 29 जून और अब 23 जुलाई , यानि चार बार किसी ना किसी कारण से इस अति महत्वपूर्ण और बहुप्रतीक्षित परीक्षा की डेट बदल चुकी है.
परीक्षा के 10 दिन पहले तक BSEB की ओर से कोई सूचना नहीं मिलने और प्रवेश पत्र की जानकारी ना मिलने के कारण अभ्यर्थी कनफ्यूज हो रहे हैं और उन्हें लग रहा है कि शायद एक बार फिर TET की परीक्षा नई तारीख की घोषणा होगी.
इस बारे में patnanow के सूत्रों के मुताबिक परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं हुआ है. और इस बार ये तय डेट 23 जुलाई को ही होगी. BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने कनफर्म किया है कि परीक्षा के सात दिन पहले प्रवेश पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. बिहार बोर्ड कई वजहों से इस परीक्षा को लेकर गोपनीयता बरत रहा है. सूत्रों की मानें को पूर्व में इस परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को देखते हुए इस बार फुल प्रूफ तैयारी की जा रही है. इसके तहत प्रवेश पत्र को भी सात दिन पहले ही बोर्ड की वेबसाइट पर डाला जाएगा. यही नहीं, इस बार परीक्षा के दिन भी कदाचार मुक्त परीक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इस बार करीब 2.5 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. बता दें कि अब केवर ट्रेंड शिक्षक ही इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो फिर तैयार रहिए 23 जुलाई के लिए. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 7 दिन पहले से वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.

UPTET news

Blogger templates