Advertisement

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की एजेंसियों से होगा इंटर का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

PATNA : अभी-अभी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बीएसबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी जिलों के जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है।

पत्र में बताया गया है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 में सम्मिलित होने वाले नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के परीक्षार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन समिति द्वारा चयनित एजेंसी के माध्यम से होगा। इसके लिए पूरे राज्य में लगभग 189 केन्द्र खोले जा रहे हैं।
चयनित एजेंसी द्वारा प्रत्येक अनुमण्डल में कम से कम एक सूचीकरण केन्द्र समिति द्वारा अनुमोदित स्थल पर खोलने का निर्णय समिति ने लिया है। एजेंसी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन हेतु संस्थान के प्रधान द्वारा सूचीकरण आवेदन प्रपत्र संबंधित अनुमण्डल में समिति द्वारा अनुमोदित स्थल पर स्थित डेटा सेन्टर को 15 जुलाई से 25 जुलाई के बीच उपलब्ध कराया जायेगा।
ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन प्रपत्र भरने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नं0 0612-2222513, 2232074, 2232227, 2232239, 2232257, 7835049877, 7835049878, 7835049879 पर सम्पर्क कर समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
श्री किशोर ने बताया कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 हेतु रजिस्ट्रेशन के साथ ही समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जुलाई के अंतिम सप्ताह से प्रारम्भ किया जाना संभावित है।
इसके बाद, समिति द्वारा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सितम्बर माह में प्रारंभ की जाएगी। साथ ही नौवीं के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अक्टूबर माह में करने की संभावना है। 

UPTET news

Blogger templates