पटना [राज्य ब्यूरो]। राज्य के 11 जिलों मे शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया
जुलाई के अंत तक प्रारंभ होगी। शिक्षा विभाग ने मंगलवार को हुई बैठक में
जिलों से मिले प्रस्ताव पर चर्चा के बाद जुलाई के अंत तक नियोजन का नया
शिड्यूल जारी करने पर सहमति दी।
प्रदेश में शिक्षक नियोजन के पांचवे चरण की प्रक्रिया पिछले वर्ष अक्टूबर में ही प्रारंभ हुई। 27 जिलों में नियोजन का काम पूरा हो गया, परन्तु 11 जिलों में मेधा सूची समय पर प्रकाशित न किए जाने की वजह से नियोजन कार्य अटक गया। जनवरी महीने में नया शिड्यूल जारी किया गया, लेकिन इस बार भी नियोजन का काम अधूरा ही रहा। इस बीच नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई।
पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने नियोजन पूरा न करने वाले जिलों से प्रस्ताव मांगा कि वे अपनी सुविधा के अनुसार नया शिड्यूल तय कर सरकार को मुहैया कराएं। समीक्षा बैठक में जिलों से मिले प्रस्ताव की समीक्षा के बाद शिक्षा विभाग ने इसमें आंशिक संशोधन करने का फैसला किया है।
जिलों को बता दिया गया है कि नियोजन का नया शिडयूल जुलाई महीने के आखिर तक जारी किया जाएगा। यहां बता दें कि पटना के साथ ही बक्सर, भोजपुर, नालंदा, रोहतास, मधेपुरा, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, शेखपुरा, बेगूसराय जिलों ने नियोजन का काम पूरा नहीं किया है।
प्रदेश में शिक्षक नियोजन के पांचवे चरण की प्रक्रिया पिछले वर्ष अक्टूबर में ही प्रारंभ हुई। 27 जिलों में नियोजन का काम पूरा हो गया, परन्तु 11 जिलों में मेधा सूची समय पर प्रकाशित न किए जाने की वजह से नियोजन कार्य अटक गया। जनवरी महीने में नया शिड्यूल जारी किया गया, लेकिन इस बार भी नियोजन का काम अधूरा ही रहा। इस बीच नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई।
पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने नियोजन पूरा न करने वाले जिलों से प्रस्ताव मांगा कि वे अपनी सुविधा के अनुसार नया शिड्यूल तय कर सरकार को मुहैया कराएं। समीक्षा बैठक में जिलों से मिले प्रस्ताव की समीक्षा के बाद शिक्षा विभाग ने इसमें आंशिक संशोधन करने का फैसला किया है।
जिलों को बता दिया गया है कि नियोजन का नया शिडयूल जुलाई महीने के आखिर तक जारी किया जाएगा। यहां बता दें कि पटना के साथ ही बक्सर, भोजपुर, नालंदा, रोहतास, मधेपुरा, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, शेखपुरा, बेगूसराय जिलों ने नियोजन का काम पूरा नहीं किया है।