आवश्यक सूचना
आज दिनांक 10 अप्रैल को माननीय हाइकोर्ट के द्वारा सुनवाई करते हुए (सुनवाई में कुछ नहीं हुआ सिर्फ डेट दिया गया)फिर से दो सप्ताह के बाद सुनवाई की तिथि मुकर्रर की गई है समान काम समान वेतन के याचिका के लिए ।
'समान कार्य समान वेतन'के मामल के केस संख्या CWJC 21199/2013 आदि में कोर्ट को बताया गया कि सरकार द्वारा अब तक काउंटर एफिडेविट नही दी गई है । जबकि समान काम समान वेतन का सभी केस को इसी CWJC 21199/2013 के साथ अटैच किया गया है । मतलब हुआ आज तक जबाब देने के नाम पर सरकार डेट को टालती रही और आज अब कुछ याचिका कर्ता ने ही डेट बढ़वा दिया । इस कारण ही आज की सुनवाई को दो सप्ताह के लिए टाला गया है ।
जबकि बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सहित अधिकांश याचिका कर्ता को सरकार के द्वारा काउंटर एफिडेविट 16 मार्च को ही उपलब्ध करा दिया गया था । इसलिए आज संघ के सभी अधिवक्ता पूरी मुस्तैदी से बहस करने के लिए कोर्ट में उपस्थित थे ।
यहाँ एक सवाल यह भी खड़ा होता है कि जब सभी याचिका कर्ता को सरकार के द्वारा एक ही काउंटर एफिडेविट (प्रतिसपथ) दिया जा रहा है तो कुछ को मिला कुछ नहीं मिला ये सरकार से ज्यादा हम सभी के लापरवाही को भी उजागर करता है ।
मुझे पूरी उम्मीद है कि आगे के तिथि पर हम सभी याचिका कर्ता लाखों शिक्षक के भावना का सम्मान करते हुए जरूर कोर्ट में ईमानदारी दिखाते हुए एक सफल सुनवाई कराएँगे ।
धन्यवाद
सीधे हाइकोर्ट से
आनंद कौशल
प्रदेश सचिव
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ

आज दिनांक 10 अप्रैल को माननीय हाइकोर्ट के द्वारा सुनवाई करते हुए (सुनवाई में कुछ नहीं हुआ सिर्फ डेट दिया गया)फिर से दो सप्ताह के बाद सुनवाई की तिथि मुकर्रर की गई है समान काम समान वेतन के याचिका के लिए ।
'समान कार्य समान वेतन'के मामल के केस संख्या CWJC 21199/2013 आदि में कोर्ट को बताया गया कि सरकार द्वारा अब तक काउंटर एफिडेविट नही दी गई है । जबकि समान काम समान वेतन का सभी केस को इसी CWJC 21199/2013 के साथ अटैच किया गया है । मतलब हुआ आज तक जबाब देने के नाम पर सरकार डेट को टालती रही और आज अब कुछ याचिका कर्ता ने ही डेट बढ़वा दिया । इस कारण ही आज की सुनवाई को दो सप्ताह के लिए टाला गया है ।
जबकि बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सहित अधिकांश याचिका कर्ता को सरकार के द्वारा काउंटर एफिडेविट 16 मार्च को ही उपलब्ध करा दिया गया था । इसलिए आज संघ के सभी अधिवक्ता पूरी मुस्तैदी से बहस करने के लिए कोर्ट में उपस्थित थे ।
यहाँ एक सवाल यह भी खड़ा होता है कि जब सभी याचिका कर्ता को सरकार के द्वारा एक ही काउंटर एफिडेविट (प्रतिसपथ) दिया जा रहा है तो कुछ को मिला कुछ नहीं मिला ये सरकार से ज्यादा हम सभी के लापरवाही को भी उजागर करता है ।
मुझे पूरी उम्मीद है कि आगे के तिथि पर हम सभी याचिका कर्ता लाखों शिक्षक के भावना का सम्मान करते हुए जरूर कोर्ट में ईमानदारी दिखाते हुए एक सफल सुनवाई कराएँगे ।
धन्यवाद
सीधे हाइकोर्ट से
आनंद कौशल
प्रदेश सचिव
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ
