पिछले 24 दिन से माध्यमिक शिक्षक संघ ने मूल्यांकन बहिष्कार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और सरकार अंदर से हिल चुकी है ।गिरफ्तार करने व् निलंबन तक का आदेश दे चुकी है ।
ऐसे निर्णायक मौके पर भी प्रारम्भिक शिक्षक संघो द्वारा माध्यमिक शिक्षकों के साथ आंदोलन न करना बेहद दुखद और ओछी राजनीति का उदाहरण है ।भविष्य में कभी भी माध्यमिक शिक्षक संघ से सहयोग माँगने या उनपर ऊँगली उठाने का मुँह नही रहेगा ।।अभी माध्यमिक वालों का साथ देने की जरूरत थी ।
आपका मित्र
आचार्य रवि ।
ऐसे निर्णायक मौके पर भी प्रारम्भिक शिक्षक संघो द्वारा माध्यमिक शिक्षकों के साथ आंदोलन न करना बेहद दुखद और ओछी राजनीति का उदाहरण है ।भविष्य में कभी भी माध्यमिक शिक्षक संघ से सहयोग माँगने या उनपर ऊँगली उठाने का मुँह नही रहेगा ।।अभी माध्यमिक वालों का साथ देने की जरूरत थी ।
आपका मित्र
आचार्य रवि ।