मेरे जिला इकाई सहित बिहार के विभिन्न जिला इकाई एक शुरू से संघ का रजिस्ट्रेशन करवाने केलिये tsunss के प्रदेश और ज़िले के नेताओ को बारम्बार कहा।सर्वसम्मति के बाद भी आज तक रजिस्ट्रेशन नही हो पाया, जबकि जिला इकाई बेगुसराय द्वारा संघ का राजिस्ट्रेशन बेगूसराय से ही करवा देने का प्रस्ताव कई बार दिया गया था।प्रदेश अध्यक्ष् द्वारा पटना से रजिस्ट्रेशन करवा लेने की बात,बात ही रह गयी।
संगठन को प्राथमिकता के आधार पर पंजीकरण करवाना चाहिए था ।आज राज्य नेतृत्व द्वारा की गयी चूक का जवाब बिहार के सभी प्रखंड तक के नेताओं को देना पर रहा जिससे हम अपने मूल कार्य शिक्षक हित से भटक कर शर्मिंदा महसूस करते हैं।सोचिये कल का एक लड़का (विकृत मानसिकता वाला महत्वकांशी)2 माह में ये काम करवा लिया पर पूरी फौज रहने के बाद भी tsunss गोपगुट के बदले आज 2 साल में खुद का रजिस्ट्रेशन नही करवा पायी। फ़िलहाल महासंघ गोपगुट से संवद्धता हमारी (tsunss)की कॉपी राईट है।जिसका उपयोग अन्य कोई नही कर सकताऔर करने पर क़ानूनी कार्यवाई तय है। साथ ही जिन्हें महासंघ गोपगुट न लिख के tsunss का रजिस्ट्रेशन या बैनर बनवाना है बनवाते रहें इससे tsunss महासंघ गोपगुट को कोई फर्क नही पड़ने वाला।
आज सभी संगठनों के टारगेट में tsunss महासंघ गोपगुट को तोड़ने की गहरी साजिश चल रही है।जिसे समझने की शख्त आवश्यकता है।और अंत में बिहार के शिक्षकों से अपील है अपने मातृ संगठन को मजबूत करें वर्ना बिहार के tet शिक्षकों तेरे टुकड़े होंगें हज़ार।
मनोहर राय
महासचिव
Tsunss, बेगूसराय
- अपने साथ पढ़ने वाली छात्रा की ब्रा खोल देना क्या लड़कपन है
- TET प्रारंभिक परीक्षा बहुत जल्द, 3 दिनों में तिथि होगी घोषित। BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी जानकारी
- सातवां वेतन आयोग: हरियाणा सरकार ने न्यूनतम पेंशन को 3500 से बढ़ाकर 9000 रुपए किया
- वाह रे शिक्षा विभाग, तीन साल नौकरी वाले केन्द्राधीक्षक और 23 साल नौकरी वाले वीक्षक!
- SBI में है अकाउंट तो पढ़ लें ये खबर, सेविंग्स अकाउंट्स में बैलेंस रखने के बदल गए नियम
संगठन को प्राथमिकता के आधार पर पंजीकरण करवाना चाहिए था ।आज राज्य नेतृत्व द्वारा की गयी चूक का जवाब बिहार के सभी प्रखंड तक के नेताओं को देना पर रहा जिससे हम अपने मूल कार्य शिक्षक हित से भटक कर शर्मिंदा महसूस करते हैं।सोचिये कल का एक लड़का (विकृत मानसिकता वाला महत्वकांशी)2 माह में ये काम करवा लिया पर पूरी फौज रहने के बाद भी tsunss गोपगुट के बदले आज 2 साल में खुद का रजिस्ट्रेशन नही करवा पायी। फ़िलहाल महासंघ गोपगुट से संवद्धता हमारी (tsunss)की कॉपी राईट है।जिसका उपयोग अन्य कोई नही कर सकताऔर करने पर क़ानूनी कार्यवाई तय है। साथ ही जिन्हें महासंघ गोपगुट न लिख के tsunss का रजिस्ट्रेशन या बैनर बनवाना है बनवाते रहें इससे tsunss महासंघ गोपगुट को कोई फर्क नही पड़ने वाला।
आज सभी संगठनों के टारगेट में tsunss महासंघ गोपगुट को तोड़ने की गहरी साजिश चल रही है।जिसे समझने की शख्त आवश्यकता है।और अंत में बिहार के शिक्षकों से अपील है अपने मातृ संगठन को मजबूत करें वर्ना बिहार के tet शिक्षकों तेरे टुकड़े होंगें हज़ार।
मनोहर राय
महासचिव
Tsunss, बेगूसराय
- आज गया डायट में Tsunss प्रदेश अध्यक्ष श्री मार्कण्डेय पाठक जी का आगमन
- अरे काका, पहले अपना घर (बिहार) के हालात भी देखिये , लगभग २ लाख शिक्षको के पद ख़ाली पड़े
- CM नीतीश का बड़ा एलान- राज्य में जल्द लागू होगा सातवां वेतन आयोग
- क्या युग आ गाया , जब सुप्रीम कोर्ट की ही कोई नही सुनता है तो नितिश सरकार हमारी क्या सुनेगी ?
- शिक्षक संघ का धरना 10 को
- शिक्षकों को समान काम के बदले मिलेगा समान वेतन : नित्यानंद राय
- भाजपा पूरी करेगी नियोजित शिक्षकों की मांग : नित्यानंद