Advertisement

tsunss गोपगुट के बदले आज 2 साल में खुद का रजिस्ट्रेशन नही करवा पायी

मेरे जिला इकाई सहित बिहार के विभिन्न जिला इकाई एक शुरू से संघ का रजिस्ट्रेशन करवाने केलिये tsunss के प्रदेश और ज़िले के नेताओ को बारम्बार कहा।सर्वसम्मति के बाद भी आज तक रजिस्ट्रेशन नही हो पाया, जबकि जिला इकाई बेगुसराय द्वारा संघ का राजिस्ट्रेशन बेगूसराय से ही करवा देने का प्रस्ताव कई बार दिया गया था।प्रदेश अध्यक्ष् द्वारा पटना से रजिस्ट्रेशन करवा लेने की बात,बात ही रह गयी।
वहीँ दूसरी ओर संघ से निष्काषित एक व्यक्ति द्वारा ताल ठोक के 2 माह पूर्व इस नाम से रजिस्ट्रेसन करवा लेने की बात कही गयी तो भी संघ के प्रदेश नेतृत्व कुम्भकर्णी नींद में सोयी रही। और आज जब उस व्यक्ति ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया तो निश्चित रूप से उसकी सक्रियता अनुकरणीय है।और tsunss को उसके सक्रियता से सीख लेने की जरूरत है। हाँ ये सही है कि इस व्यक्ति ने गलत सोच और महत्वकांशा के कारण tsunss नाम से रजिस्ट्रेशन करवाया है।जबकि हमारा मातृ संघ मार्कण्डेय पाठक और राजू सिंह के नेतृत्व में महासंघ गोपगुट से सम्बद्धता के साथ संघर्षरत है ।पर संबद्दता विकल्प है जबकि पंजीकरण आवश्यक है।
संगठन को प्राथमिकता के आधार पर पंजीकरण करवाना चाहिए था ।आज राज्य नेतृत्व द्वारा की गयी चूक का जवाब बिहार के सभी प्रखंड तक के नेताओं को देना पर रहा जिससे हम अपने मूल कार्य शिक्षक हित से भटक कर शर्मिंदा महसूस करते हैं।सोचिये कल का एक लड़का (विकृत मानसिकता वाला महत्वकांशी)2 माह में ये काम करवा लिया पर पूरी फौज रहने के बाद भी tsunss गोपगुट के बदले आज 2 साल में खुद का रजिस्ट्रेशन नही करवा पायी। फ़िलहाल महासंघ गोपगुट से संवद्धता हमारी (tsunss)की कॉपी राईट है।जिसका उपयोग अन्य कोई नही कर सकताऔर करने पर क़ानूनी कार्यवाई तय है। साथ ही जिन्हें महासंघ गोपगुट न लिख के tsunss का रजिस्ट्रेशन या बैनर बनवाना है बनवाते रहें इससे tsunss महासंघ गोपगुट को कोई फर्क नही पड़ने वाला।
आज सभी संगठनों के टारगेट में tsunss महासंघ गोपगुट को तोड़ने की गहरी साजिश चल रही है।जिसे समझने की शख्त आवश्यकता है।और अंत में बिहार के शिक्षकों से अपील है अपने मातृ संगठन को मजबूत करें वर्ना बिहार के tet शिक्षकों तेरे टुकड़े होंगें हज़ार।
मनोहर राय
महासचिव
Tsunss, बेगूसराय

UPTET news

Blogger templates