Advertisement

शिक्षकों पर दमनात्क कार्रवाई पर शिक्षक संघ ने जताया रोष

नवादा। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में रविवार को प्रधान शिक्षकों की बैठक हुई। अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष ¨बदेश्वरी प्रसाद ¨सह ने की। बैठक में राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन प्रसाद शर्मा व कार्यालय सचिव मनोज कुमार ने भी भाग लिया।
संघ ने मध्याह्न भोजन योजना को लेकर प्रधान शिक्षकों पर हो रही कार्रवाई पर रोष प्रकट किया। शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षकों पर दमनात्क कार्रवाई कतई उचित नहीं है। मध्याह्न भोजन योजना से शिक्षकों को अलग करने की मांग सरकार से की गई। साथ ही एमडीएम को लेकर राशि वसूली की कार्रवाई पर रोष जताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की गई। शिक्षक नेताओं ने कहा कि राशि वसूली की कार्रवाई पर रोक नहीं लगी तो मध्याह्न भोजन में हृास होगा और इसकी जवाबदेही सरकार पर होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस मसले पर संघर्ष किया जाएगा और लड़ाई तेज की जाएगी। मौके पर प्रधान सचिव ब्रज किशोर प्रसाद ¨सह, मिथलेश ¨सह, छोटेनारायण ¨सह, मनोज कुमार, नवीन कुमार, राजेश कुमार, जर्नादन प्रसाद ¨सह, विश्वनाथ कुमार, हेमंत कुमार, अनूप वर्मा आदि उपस्थित थे।

UPTET news

Blogger templates