कटोरिया : प्रखंड मुख्यालय के ठीक पिछवाड़े में स्थित प्रोन्नत मध्य
विद्यालय प्रखंड कॉलोनी इन दिनों बदहाली से गुजर रहा है. विभागीय
अधिकारियों की अनदेखी के कारण छात्र-छात्राएं कई बुनियादी असुविधाओं से
जूझने को विवश हैं. बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है. कई
दिनों से इस विद्यालय का हाल बदहाल बना हुआ है. वैसे तो इस विद्यालय में
तीन कमरे हैं, लेकिन एक कमरा का उपयोग स्टोर रूम के रूप में होता है. शेष
दो कमरों व बरामदा पर प्रथम से अष्टम वर्ग तक की पढ़ाई करायी जाती है.
प्रखंड स्तरीय शिक्षा विभाग के अधिकारी की विशेष मेहरबानी से इस विद्यालय
में प्रधानाध्यापक समेत छह शिक्षक पदस्थापित हैं. इसके अलावा दो टोला सेवक
भी सेवा देते हैं.
विद्यालय में छात्राओं की अधिक है संख्या
प्रोन्नत मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में नामांकित छात्र-छात्राओं की
संख्या 337 है. इसमें छात्राओं की संख्या अधिक है. विद्यालय की बड़ी-बड़ी
छात्राएं भी बरामदे की जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करने व परीक्षा देने को मजबूर
हैं. अतिरिक्त विद्यालय भवन निर्माण की दिशा में विभाग के अधिकारियों का
ध्यान अब तक इस ओर नहीं गया है.
पेयजल संकट की स्थिति गंभीर
इस विद्यालय में पेयजल के लिए एक चापाकल तो लगा है, लेकिन इससे निकलने
वाला पानी पीने योग्य नहीं है. परिणामस्वरूप छात्र-छात्राएं बगल मुहल्ले
के घरों में जाकर प्यास बुझाने को विवश हैं. छात्रा जूली, काजल, रीतू,
वर्षा, साक्षी, मानसी, नीतू, काजल, रूकसाना खातून, सीमा, सादिया परवीन,
शिल्पा आदि ने कहा कि पेयजल संकट के कारण उन्हें परेशानी होती है.
प्रधानाध्यापक जैनूल आवेदिन ने बताया कि इस संबंध में कई बार पीएचइडी व
प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया गया है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.
गरमी के मौसम में चापाकल पूरी तरह से बंद हो जाता है. इससे छात्र-छात्राओं
को काफी परेशानी होती है. पानी के अभाव में एमडीएम भी बंद हो जाता है.