--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

पांचवें दिन भी मूल्यांकन का बहिष्कार जारी

मधेपुरा : टीपी कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर रविवार को पांचवें दिन भी वित्त रहित शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन का पूर्ण बहिष्कार किया गया. जिसे उच्च माध्यमिक शिक्षक व अंगीभूत महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा नैतिक समर्थन दिया गया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो मनोज भटनागर ने कहा कि मधेपुरा की धरती से संयोजक प्रो ध्रुवेंद्र कुमार द्वारा निकाला गया रथ रविवार को पूर्णिया में है. वित्त रहित शिक्षा मुक्ति रथ का सम्मान बिहार सरकार को करना होगा.
 
वित्त रहित महाविद्यालय का अधिग्रहण करना होगा. जब तक हमारी मांग सरकार नहीं मान लेती है, तब तक पूरे बिहार में मूल्यांकन बंद रहेगा. मधेपुरा इंटर महासंघ जिला सचिव प्रो अशोक कुमार यादव अध्यक्ष, प्राचार्य सुनील कुमार, अनुमंडल अध्यक्ष प्रो महेंद्र प्रसाद यादव, प्रो ऋषिकेश अद्री ने जिला प्रशासन से आग्रह किया अभद्र भाषा का प्रयोग करना बंद करें. हम सभी शिक्षक हैं कोई आतंकवादी नहीं हैं. हम सभी वित्त रहित शिक्षक शांतिपूर्ण ढंग से मूल्यांकन बहिष्कार कर धरना दे रहे हैं. 
उदाकिशुनगंज अनुमंडल अध्यक्ष प्रो रविंद्र प्रसाद यादव, प्रो प्रमोद कुमार, प्रो विरेंद्र प्रसाद यादव, प्रो सुजित कुमार मेहता, प्रो बिजय कुमार ने कहा मूल्यांकन बहिष्कार मधेपुरा ही नहीं पूरे बिहार के प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर किया जा रहा है. हमारी मांगे सरकार को मानना होगा. हमलोग धैर्य बनाकर रहें. 
भूपेंद्र नारारायण मंडल विश्वविद्यालय डिग्री महासंघ अध्यक्ष प्रो विजेंद्र नारायण यादव ने कहा मैं सहरसा, सुपौल मूल्यांकन का दौरा कर चुके हैं. मूल्यांकन निदेशक महादेव का भी मुझे नैतिक समर्थन मिल रहा है. सरकार को हमारी मांग मानना होगा. सभी वित्त रहित शिक्षक धैर्य बनाकर रहें. धरना पर कोशी प्रमंडल वित्त रहित मोर्चा के संयोजक प्रो ध्रुवेंद्र कुमार ने राज्य प्रतिनिधि के द्वारा लिये गये निर्णय सुनाया. 

सोमवार को विधान मंडल का घेराव पूरे बिहार के वित्त रहित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा पूर्व घोषित था जो गर्दनीबाग थाना पटना में होना था. इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. अब सभी वित्त रहित शिक्षक मूल्यांकन बहिष्कार कार्यक्रम में अपने-अपने मूल्यांकन केंद्र पर ही धरना देंगे. धरना कार्यक्रम में प्रो किशोर कुमार चौधरी, प्रो सालेधर प्रसाद यादव, प्रो मुरली प्रसाद यादव, प्रो अरूण कुमार, प्राचार्य रतन कुमार, प्राचार्य इंद्रदेव प्रसाद यादव, मधेपुरा अनुमंडल सचिव प्रो चंदकिशोर यादव, प्रो श्याम प्रसाद यादव, प्राचार्य श्याम प्रसाद यादव, ललन कुमार, प्रो बिमल कुमार, प्रो शिवनाथ साहु, प्रो कैलाश कुमार, प्रो जयकांत, प्रो शिवनारायण मंडल, प्रो गणेश कुमार के साथ सैकड़ों वित्त रहित शिक्षक ने अपनी अपनी बातों को रखा.

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();