Advertisement

4 मार्च को धरना को ले प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक

खीसराय। हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित शारदा भवन में बुधवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रतिनिधि विपिन बिहारी भारती की उपस्थिति में शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता बनारसी महतो ने की। बैठक में आगामी 4 मार्च को आयोजित धरना को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। श्री भारती ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार समान काम के बदले समान वेतन की मांग को पूरा करने का वादा किया था। लेकिन, उस वादे को पूरा नहीं किया गया। उन्होंने शिक्षकों से 4 मार्च को अधिक से अधिक शिक्षकों से धरना में शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर सुबोध कुमार, नंदकिशोर कुशवाहा, निरंजन कुमार, रामाशीष राम सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

UPTET news

Blogger templates