Advertisement

बीईओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण, शिक्षकों को लगाई फटकार

किशनगंज। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राधिका रमन शर्मा ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कैरी बीरपुर, प्राथमिक विद्यालय खटीया टोली बीरपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुआरी कैरी, प्राथमिक विद्यालय
बैसा, प्राथमिक विद्यालय डोरिया, मदरसा बिशनपुर डोरिया, प्राथमिक विद्यालय चैनपुर, मध्य विद्यालय असूरा, प्राथमिक विद्यालय पश्चिम टोला असूरा एवं प्राथमिक विद्यालय बाघमारा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक विद्यालय बाघमारा, डोरिया एवं मदरसा बिशनपुर डोरिया में बच्चों की उपस्थिति कम पाई गई।
खटीया टोली बीरपुर में एक शिक्षका अनुपस्थित थीं। प्राथमिक विद्यालय बैसा में शिक्षक के द्वारा बच्चों को वर्ग कक्ष के बदले बाहर बरामदा में पढ़ाए जाने पर बीईओ ने शिक्षक को फटकार भी लगाई। प्राथमिक विद्यालय चैनपुर के जर्जर भवन में शिक्षण कार्य नहीं करने का निर्देश दिया। बीईओ ने बताया कि विद्यालय से गायब मिले शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा जबकि अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।

UPTET news

Blogger templates