Advertisement

पीयू में शिक्षक संघ चुनाव के लिए 29 से 31 तक नामांकन

पटना|पटना विश्वविद्यालयमें शिक्षक संघ चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। चुनाव 12 अप्रैल को होना है, जिसके लिए वोटर लिस्ट का प्रकाशन 21 मार्च को होगा। वोटर लिस्ट में कोई आपत्ति होने पर 25 मार्च तक प्राचार्य या डीन के पास संशोधन जमा करना होगा।
फाइनल वोटर लिस्ट 28 मार्च को जारी होगी। 29 से 31 मार्च के बीच पूटा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चलेगी। 30 मार्च को स्क्रूटिनी और 31 मार्च को उम्मीदवारों की सूची जारी होगी। बचे उम्मीदवारों के पास 3 अप्रैल तक नामांकन वापस लेने का मौका रहेगा। चुनाव कराने के लिए दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ. आरएस आर्या को चीफ रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। 12 अप्रैल को सुबह 10 से दोपहर 3.30 बजे तक व्हीलर सीनेट हॉल में मतदान होगा। मतगणना उसी दिन होगी और शाम तक रिजल्ट आएगा। 

UPTET news

Blogger templates