Advertisement

संघ ने शिक्षकों से की 24 को पटना के धरना में शामिल होने की अपील

दरभंगा। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी समिति की बैठक सोमवार को डॉ. भुवनेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला सचिव श्रवण नारायण चौधरी एवं अध्यक्ष डा. भुवनेश्वर प्रसाद ने
सरकार एवं परीक्षा समिति की हठधर्मिता व शिक्षकों से वादा खिलाफी, शिक्षक विरोधी नीति के प्रतिरोध में 24 मार्च को जिला के सभी शिक्षकों से विधान मंडल के समक्ष धरना प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पटना चलने की अपील की। बैठक में कहा गया कि सरकार समान काम के लिए समान वेतन, सेवा शर्त निर्धारण एवं अन्य लंबित मांगों को पूरा करने में विफल रही है। संयुक्त सचिव श्याम किशोर झा ने स्पष्ट किया कि सरकार ने विधान परिषद में शिक्षक प्रतिनिधि के दबाव में माध्यमिक मूल्यांकन तत्काल स्थगित कर दिया है। परंतु सभी शिक्षकों से अपील की गई कि 23 मार्च से वर्ग 9वीं की परीक्षा का सफल संचालन करते हुए 24 मार्च को अधिकाधिक संख्या में पटना चलें। उपस्थित पदाधिकारी संजीव मिश्र, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अवधेश कुमार ठाकुर, प्रमंडल सचिव पांडव कुमार, उपाध्यक्ष खिजरे हयात, संजीव कुमार मिश्र, आमोद कुमार, आमिर हुसैन आदि ने शिक्षकों से पटना चलने की अपील की। 

UPTET news

Blogger templates