वर्तमान परिदृश्य मे शिक्षक संघों की जो स्थिति है,उस परिपेक्ष्य में यदि उसे गिरोह शब्द से अलंकृत किया जाए तो अतिशयोक्ति ना होगी।कुछ संघों के नेताओं का इस नामकरण से तिलमिलाहट मेरे समझ से परे है।
यदि शिक्षक संघों को आईना दिखाना असभ्यता है तो हाँ मैंने गुस्ताखी की है और बार-बार करूँगा।मैं आईना दिखाऊंगा और आपको वही दिखेगा जो आप है क्योंकि वही आईने की प्रकृति है।यदि आप गलत है तो गलत ही दिखेगा सही नही।
क्या मेरे द्वारा शिक्षक संघों को गिरोह कहना सही है ?
- 2018 में केंद्र सरकार में लगभग तीन लाख लोगों की होगी बहाली
- ये क्या हमें सामान वेतन दिलाएंगे पहले मासिक वेतन तो टाइम से दिला दो....
- समान काम समान वेतन , कल हाईकोर्ट में संभावना केस की सुनवाई 34 वें नंबर पर
- सरकारी स्कूलों को उम्दा बनाने पर हो मंथन : मुख्यमंत्री
- समान वेतन को लेकर दायर सभी याचिका सुनवाई 13-02-2017 को माननीय हाइकोर्ट पटना में पुनः
- 7th pay के अनुसार minimum 21000/- मूलवेतन होना चाहिए
- बीएसएससी इंटर स्तरीय परीक्षा के नए तारीखों का हुआ ऐलान
यदि शिक्षक संघों को आईना दिखाना असभ्यता है तो हाँ मैंने गुस्ताखी की है और बार-बार करूँगा।मैं आईना दिखाऊंगा और आपको वही दिखेगा जो आप है क्योंकि वही आईने की प्रकृति है।यदि आप गलत है तो गलत ही दिखेगा सही नही।
क्या मेरे द्वारा शिक्षक संघों को गिरोह कहना सही है ?
- विशेषावकाश संबंधित पत्र
- 2 साल में एक सेवाशर्त तक नहीं ला पाये सिवाय शिक्षामंत्री के साथ फोटो खिंचवाने के....
- नितिश कुमार के कुकर्मो की खुल गयी पोल , सही जाँच पर नितिश सहित कई जेल ज़ायेगे
- नियोजित शिक्षक संघ को राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग का सिफारिश लागू करने हेतु प्रारूप तय
- Breaking : टीईटी अभ्यर्थि अभ्यर्थी संघ और शिक्षामंत्री के बीच हुई वार्ता विफल , करेंगे उग्र आंदोलन
- पिछले 5 सालों में जितनी भी नियुक्तियां की हैं, सभी में भयंकर गड़बड़ियां : परमेश्वर राम