कटिहार। समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर टीईटी एवं एसटीईटी
शिक्षकों को एकजुट होकर सरकार के वादा खिलाफी के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन की
रणनीति तैयार करने को लेकर नियोजित शिक्षकों की बैठक संघ के जिलाध्यक्ष
राजेश सिन्हा की अध्यक्षता में हुई।
उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं देने की बात कहकर सरकार शिक्षकों को दिगभ्रमित कर असली मुद्दे से भटकाने का प्रयास कर रही है। टीईटी एवं एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों की बहाली मानक के अनुरूप की गई है। ऐसे में शिक्षकों को सरकारी लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार दोहरी नीति अपनाती है तो इसके खिलाफ शिक्षक एकजुट होकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। इस मौके पर टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक मासूम राही, तुफैल अहमद, खालिद अहसन, इंतेसार आलम, सत्येन्द्र शर्मा, लव कुमार शर्मा, राहुल प्रसाद, तरमीम आलम, रतन कुमार दास, स्वीटी साह, दिलकश शबाना, सुभाष चंद्र दास, फुरकान अहमद, संजय कुमार आदि ने सामान्य शिक्षकों की तरह नियोजित शिक्षकों को लाभ दिए जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं देने की बात कहकर सरकार शिक्षकों को दिगभ्रमित कर असली मुद्दे से भटकाने का प्रयास कर रही है। टीईटी एवं एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों की बहाली मानक के अनुरूप की गई है। ऐसे में शिक्षकों को सरकारी लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार दोहरी नीति अपनाती है तो इसके खिलाफ शिक्षक एकजुट होकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। इस मौके पर टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक मासूम राही, तुफैल अहमद, खालिद अहसन, इंतेसार आलम, सत्येन्द्र शर्मा, लव कुमार शर्मा, राहुल प्रसाद, तरमीम आलम, रतन कुमार दास, स्वीटी साह, दिलकश शबाना, सुभाष चंद्र दास, फुरकान अहमद, संजय कुमार आदि ने सामान्य शिक्षकों की तरह नियोजित शिक्षकों को लाभ दिए जाने की मांग की है।