खगड़िया। बिना किसी सूचना के जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक के रूप में एसपीएम
उच्च विद्यालय राजधाम में पदस्थापित शिक्षक पंकज कुमार का वेतनादि विभाग
द्वारा बंद कर दिया गया है।
पंकज ने डीइओ से इसकी शिकायत की है। आरोप लगाया गया है कि स्थापना डीपीओ से सवैतनिक अनुमति लेकर वे महेंद्रगढ़ रोहतक से बीएड कर रहे हैं। अक्टूबर से अचानक उनका वेतनादि बंद कर दिया गया, जिससे उसके परिवार में भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। पंकज के अनुसार उसके वेतन से ही मां का उपचार, परिवार का भरण-पोषण होता था। उन्होंने पटना उच्च न्यायालय के आदेश की ओर भी विभागीय अधिकारी का ध्यान दिलाया है। इधर, स्थापना डीपीओ सुरेश साहू के अनुसार सरकार के आदेश का पालन किया गया है। राज्य के अंदर सरकारी संस्थान में प्रशिक्षण पाने वालों को ही यह लाभ देना है।
पंकज ने डीइओ से इसकी शिकायत की है। आरोप लगाया गया है कि स्थापना डीपीओ से सवैतनिक अनुमति लेकर वे महेंद्रगढ़ रोहतक से बीएड कर रहे हैं। अक्टूबर से अचानक उनका वेतनादि बंद कर दिया गया, जिससे उसके परिवार में भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। पंकज के अनुसार उसके वेतन से ही मां का उपचार, परिवार का भरण-पोषण होता था। उन्होंने पटना उच्च न्यायालय के आदेश की ओर भी विभागीय अधिकारी का ध्यान दिलाया है। इधर, स्थापना डीपीओ सुरेश साहू के अनुसार सरकार के आदेश का पालन किया गया है। राज्य के अंदर सरकारी संस्थान में प्रशिक्षण पाने वालों को ही यह लाभ देना है।