अररिया। शहर के उच्च विद्यालय एवं जिला परिषद कार्यालयों में शिक्षक
नियोजन के लिए मंगलवार को अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं शांति व्यवस्था
के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया था।
भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, उर्दू, संस्कृत आदि शिक्षक पदों पर अपने प्रमाण पत्रों को सत्यापन कराया ।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिषद के मध्यमिक एव प्लस टू के विभिन्न शिक्षक पदों पर अभ्यर्थियों को सत्यापन कराया गया है। डीपीओ ने बताया कि 73 प्रतिशत अंक तक के सामाजिक विज्ञान विषय के 2220, उर्दू के 34, संस्कृत के 25 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन दिया था। इसी प्रकार गणित विषय से 174, अंग्रेजी 30, विज्ञान 173, हिन्दी विषय के लिए 56 अभ्यर्थी शामिल थे। उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्रों का सत्यापन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया गया है। इसके बाद नियोजन संबंधी अन्य प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी।
भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, उर्दू, संस्कृत आदि शिक्षक पदों पर अपने प्रमाण पत्रों को सत्यापन कराया ।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिषद के मध्यमिक एव प्लस टू के विभिन्न शिक्षक पदों पर अभ्यर्थियों को सत्यापन कराया गया है। डीपीओ ने बताया कि 73 प्रतिशत अंक तक के सामाजिक विज्ञान विषय के 2220, उर्दू के 34, संस्कृत के 25 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन दिया था। इसी प्रकार गणित विषय से 174, अंग्रेजी 30, विज्ञान 173, हिन्दी विषय के लिए 56 अभ्यर्थी शामिल थे। उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्रों का सत्यापन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया गया है। इसके बाद नियोजन संबंधी अन्य प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी।