Advertisement

प्राथमिकी दर्ज कराने से पंचायत सचिवों में उबाल

 छपरा। शिक्षक नियोजन से संबंधित फाइल देने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज कराये जाने से पंचायत सचिव आक्रोशित हो गए हैं। इसके खिलाफ सोमवार को बैठक कर आंदोलन करने की रणनीति बनायी।
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री सह प्रमंडलीय मंत्री उपेन्द्रनाथ पांडेय की देखरेख में बिहार राज्य पंचायत सेवक संघ छपरा शाखा की बैठक हुई।
जिसमें महासंघ के जिला मंत्री पांडेय ने कहा कि जिन निर्दोष पंचायत सेवकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है उसे अविलंब वापस लिया। जांच में महासंघ सहयोग करेगा और दोषी कर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का समर्थन भी करेगा। गलत प्राथमिकी के खिलाफ पंचायत सेवकों द्वारा किये जाने वाले आन्दोलन का महासंघ पुरजोर समर्थन भी करेगा ताकि निर्दोष कर्मियों को न्याय मिल सके। संघ के जिला सचिव विरेन्द्र प्रसाद राय ने कहा कि दरियापुर, मशरक व इसुआपुर के निर्दोष पंचायत सेवकों पर शिक्षा विभाग के बीईओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। जिसका हम कड़े शब्दों में विरोध करते हैं। अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष बालेश्वर सिंह ने कहा कि जिन पंचायत सेवकों द्वारा नियोजन से संबंधित कागजात जमा कर दिया गया है एवं कुछ लोगों द्वारा अपने प्रतिस्थानी को प्रभार दे दिया गया है, उन पर भी बीईओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। ऐसे निर्दोष पंचायत सेवकों के उपर से एफआईआर वापस नहीं लेने की स्थिति में जिला कार्यक्रम अधिकारी स्थापना के खिलाफ आक्रोश पूर्ण आन्दोलन किया जाएगा। बैठक को संबोधित करने वालों में कामेश्वर राय, उमेश चौरसिया, रमेश चौरसिया, जितेन्द्र सिंह, सुनील राय, गणेश सिंह, प्रदीप कुमार, अर्जुन सिंह, अशोक राम आदि शामिल हैं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates