Advertisement

9.96 करोड़ से शिक्षकों की होली होगी गुलजार

पूर्णिया: गत मार्च माह से ही वेतन का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए यह होली खुशखबरी लेकर आयी है। वेतन के लिए सरकार ने आवंटन दे दिया है जिसका भुगतान होली से पूर्व किया जायेगा। जिले के सभी नियोजन इकाई के शिक्षकों एवं पुस्तकालय अघ्यक्षों के लिए 9 करोड़ 96 लाख 14 हजार 8 सौ 97 रुपये का आवंटन दिया गया है।
सर्व शिक्षा अभियान के शिक्षकों को छोड़ सभी का फरवरी 16 तक आवंटन दिया गया है। सर्व शिक्षा अभियान के शिक्षकों को माह नवंबर 15 तक का वेतन भुगतान किया जायेगा। शिक्षा विभाग स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रीतेश कुमार ने बताया कि वेतन भुगतान की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सभी का विपत्र ट्रेजरी से पास करा लिया गया है। होली से पूर्व सभी शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को भुगतान कर दिया जायेगा। पिछले एक साल से जिले के शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है। मार्च 15 से ही शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों का वेतन भुगतान लंबित है। वेतन के लिए शिक्षकों ने कई बार आंदोलन किया लेकिन कई तकनीकी वजहों से शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जा सका। दरअसल गत वित्तीय वर्ष को शिक्षा विभाग को दिए गए आवंटन का उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग ने जमा नहीं कराया है। जिस कारण केंद्र सरकार द्वारा आगे का आवंटन रोक दिया गया। जिसके बाद विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर एसी-डीसी बिल द्वारा तैयार किया गया। इसके बावजूद सभी कागजात तैयार नहीं हो पाये। बाद में राज्य सरकार द्वारा प्रमाण पत्र देने का आश्वासन बाद वेतन का आवंटन देने को केंद्र राजी हो गया। जिसके बाद सभी जिलों के लिए आवंटन प्रेषित किया गया।
गत साल वेतन के अभाव में शिक्षकों की ईद, दिवाली, छठ, मोहर्रम सभी त्योहार फीकी रही थी। इस साल भी होली का त्योहार दस्तक दे रहा था पर वेतन आने के आसार कम ही नजर आ रहे थे। जिस कारण पिछले शिक्षक मायूस थे।लेकिन होली से ठीक पहले वेतन के लिए आवंटन आने की सूचना से शिक्षकों में हर्ष फैल गया तथा उनके होली के उत्साह दूना हो गय। शिक्षकों को लग रहा है कि अब उनकी होली गुलजार होगी। नगर निगम माध्यमिक एवं जिला परिषद माध्यमिक शिक्षकों के लिए नवंबर 15 तक आवंटन आया है जबकि अन्य शिक्षकों को फरवरी तक का वेतन भुगतान किया जायेगा। करीब 10 करोड़ का आवंटन शिक्षकों की होली को और रंगीन बनाएगा।
विभिन्न शिक्षकों के लिए दिए गए आवंटन की स्थिति:-
नगर निगम माध्यमिक शिक्षक-- 80 लाख
नगर निगम उच्च माध्यमिक शिक्षक--1,17,42, 401
नगर निगम पुस्तकालय अध्यक्ष--7,11,870
नगर पंचायत माध्यमिक शिक्षक--50 लाख
नगर पंचायत उच्च माध्यमिक शिक्षक--69,30,260
नगर पंचायत पुस्तकालय अध्यक्ष--7,11,870
जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक--3 करोड़ 60 लाख
जिला परिषद उच्च माध्यमिक शिक्षक- 2,48,40,350

जिला परिषद पुस्तकालय अध्यक्ष--63,18,830

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates