विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को किया गया सम्मानित

 वैशाली। शिक्षा एक संस्कारजन्य सांस्कृतिक कार्य है इसका उद्देश्य सिर्फ अध्यापन और मूल्यांकन तक ही सीमित नहीं है। इसका उद्देश्य व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व को निखारना है। भारतीय संस्कृति में ज्ञान को मनुष्य की तीसरी आंख बताया गया है।
राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के बेरई मध्य विद्यालय में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों के बीच चेक एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्यनारायण प्रसाद ने ये बातें कही। कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव है। शिक्षा समिति के चौदह सदस्यों के बीच प्रत्येक को पांच हजार रुपये का चेक दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय के विभिन्न भागों में शिक्षकों, बच्चों एवं वीएसएस के द्वारा छत के किचेन गार्डेन में लगाए गए सब्जियों, औषधियों, वाटिका के औषधीय पौध, पोखड़ के किनारे सीढ़ीनुमा सब्जी की खेती एवं सुसज्जित पुस्तकालय आदि की प्रशंसा की।
उल्लेखनीय होगा कि जिला चयन समिति द्वारा सरकार के दिए गए सभी मापदंडों पर खड़ा उतरने पर बेरई मध्य विद्यालय का चयन सर्वश्रेष्ठ विद्यालय शिक्षा समिति 2016 के लिए किया गया है। इसी उपलक्ष्य में शिक्षा विभाग के मध्याह्न भोजन योजना की ओर से एक समारोह का आयोजन कर विद्यालय शिक्षा समिति के चौदह सदस्यों को चेक एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर बाल संसद के प्रधानमंत्री प्रियांशु कुमार, मीना मंत्री शबनम कुमारी, वरीय शिक्षक काली शंकर ¨सहा एवं पदेन सदस्य धीरज कुमार को पांच-पांच हजार रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र तथा प्रखंड शिक्षक रूपेश कुमार, संकुल समन्वयक वरुण कुमार, साधन सेवी चंद्र प्रकाश ¨सह, ¨रकु देवी, गीता देवी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिल यादव को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। मध्याह्न भोजन को बेहतर ढंग से बनाने व खिलाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने रसोईया प्रमिला देवी, संगीता देवी एवं रेणु देवी को विद्यालय परिवार की ओर से वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक परमानंद ¨सह ने की जबकि संचालन जिला साधन सेवी दिनेश प्रसाद ¨सह ने किया।

इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख ममता देवी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिल यादव, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश संयुक्त सचिव आलोक रंजन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पियूष कुमार, जिला साधन सेवी मुकुद कुमार, प्रधानाध्यापक धीरज कुमार, लेखापाल जय प्रकाश पाण्डेय, लक्ष्मण प्रसाद यादव, राम प्रवेश, प्रखंड साधन सेवी सुरेश ¨सह, प्रमोद सहनी, समन्वयक प्रभात कुमार चौधरी, अर¨वद कुमार, कुमार गौतम, अर¨वद कुमार ¨सह, प्रवीण कुमार, गुड़िया ¨सह, रंजू झा, सतीश कुमार, विकास रंजन, संतोष सहनी, रामेश्वर पासवान, राकेश कुमार, ब्रज भूषण ¨सह, विनायक कुमार एवं धीरेंद्र कुमार ¨सह उर्फ बिहार ¨सह आदि मौजूद थे।

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today