Buxar : जांच में चार शिक्षकों के प्रमाणपत्र मिले फर्जी
बक्सर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ब्रह्मपुर प्रखंड के चार शिक्षकों की जांच के बाद टीईटी के प्रमाण पत्र प्रथम दृष्टया फर्जी पाए गए हैं। ये सभी शिक्षक एक ही स्कूल के हैं। जांच रिपोर्ट के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बीडीओ व बीईओ बह्मपुर को पत्र भेजकर इन शिक्षकों के टीईटी के प्रवेश पत्र व अंक पत्र की सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
साथ ही चारों शिक्षकों से भी टीईटी के प्रवेश पत्र व अंक पत्र भी मांगे गए हैं।
क्या है मामला: नीरज कुमार सिंह के परिवाद पत्र के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा ब्रह्मपुर प्रखंड के चार शिक्षकों के टीईटी से संबंधित कागजात की जांच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में कराई गई। जांच की ज़िम्मेवारी पीओ स्थापना अशोक कुमार सिंह व बीईओ सिमरी जितेंद्र कुमार सिंह को दी गई थी। जाँच में पाया गया कि किसी कस रौल नम्बर गलत है, तो किसी का फोटो ही नहीं मिल रहा है। इसके अलावा और भी कई त्रुटिया पाई गई हैं। जांच रिपोर्ट के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नियोजन इकाई से संबंधित शिक्षकों के मूल कागजातों की मांग की है ताकि दोनों का मिलान कर इन शिक्षकों पर कार्रवाई की जा सके। वैसे इन शिक्षकों पर कार्रवाई होनी तय है।
इन शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार: जिन शिक्षकों के टीईटी के प्रवेश पत्र व अंक पत्र फर्जी पाये गये हैं, उनमें कन्या मध्य विद्यालय की शिक्षिका सुनैना कुमारी, हरेकृष्ण यादव, कुमार अभिषेक बच्चन व पंकज कुमार शामिल हैं। इन शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
कोट
दायर परिवाद पत्र के आलोक में ब्रह्मपुर प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय के चार शिक्षकों के टीईटी के प्रमाणपत्रों की जांच कराई गई । जांच में सभी के प्रमाणपत्र फर्जी पाये गये हैं। बीडीओ व बीईओ से संबंधित शिक्षकों के मूल प्रमाणपत्रों की मांग की गई है ताकि मिलान कर शिक्षकों पर कार्रवाई की जा सके।
-औंकार नाथ सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी,बक्सर
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
बक्सर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ब्रह्मपुर प्रखंड के चार शिक्षकों की जांच के बाद टीईटी के प्रमाण पत्र प्रथम दृष्टया फर्जी पाए गए हैं। ये सभी शिक्षक एक ही स्कूल के हैं। जांच रिपोर्ट के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बीडीओ व बीईओ बह्मपुर को पत्र भेजकर इन शिक्षकों के टीईटी के प्रवेश पत्र व अंक पत्र की सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
साथ ही चारों शिक्षकों से भी टीईटी के प्रवेश पत्र व अंक पत्र भी मांगे गए हैं।
क्या है मामला: नीरज कुमार सिंह के परिवाद पत्र के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा ब्रह्मपुर प्रखंड के चार शिक्षकों के टीईटी से संबंधित कागजात की जांच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में कराई गई। जांच की ज़िम्मेवारी पीओ स्थापना अशोक कुमार सिंह व बीईओ सिमरी जितेंद्र कुमार सिंह को दी गई थी। जाँच में पाया गया कि किसी कस रौल नम्बर गलत है, तो किसी का फोटो ही नहीं मिल रहा है। इसके अलावा और भी कई त्रुटिया पाई गई हैं। जांच रिपोर्ट के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नियोजन इकाई से संबंधित शिक्षकों के मूल कागजातों की मांग की है ताकि दोनों का मिलान कर इन शिक्षकों पर कार्रवाई की जा सके। वैसे इन शिक्षकों पर कार्रवाई होनी तय है।
इन शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार: जिन शिक्षकों के टीईटी के प्रवेश पत्र व अंक पत्र फर्जी पाये गये हैं, उनमें कन्या मध्य विद्यालय की शिक्षिका सुनैना कुमारी, हरेकृष्ण यादव, कुमार अभिषेक बच्चन व पंकज कुमार शामिल हैं। इन शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
कोट
दायर परिवाद पत्र के आलोक में ब्रह्मपुर प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय के चार शिक्षकों के टीईटी के प्रमाणपत्रों की जांच कराई गई । जांच में सभी के प्रमाणपत्र फर्जी पाये गये हैं। बीडीओ व बीईओ से संबंधित शिक्षकों के मूल प्रमाणपत्रों की मांग की गई है ताकि मिलान कर शिक्षकों पर कार्रवाई की जा सके।
-औंकार नाथ सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी,बक्सर