शिक्षक भर्ती घोटाले में कई बीडीओ व बीईओ होंगे गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर । वरीय संवाददाता मीनापुर में हाल के वर्षों में बड़े पैमाने पर फर्जी प्रमाणपत्र पर शिक्षकों की बहाली के मामले में कई तत्कालीन बीडीओ और बीईओ की गिरफ्तारी होगी। सभी अधिकारियों का सत्यापन कर उनके विरुद्ध वारंट लेने का आदेश मीनापुर पुलिस को एसएसपी विवेक कुमार ने दिया है। 24 जुलाई को मीनापुर में तीन दर्जन से अधिक शिक्षकों के फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाली को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
आरटीआई से निकाले गए कागजात के आधार पर दाउद छपरा गांव के अरविंद कुमार ने यह एफआईआर दर्ज करायी थी। एसएसपी की रिपोर्ट में बताया गया है कि दाउद छपरा गांव का सुबोध कुमार फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षक बहाली फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड है। मोटी रकम लेकर विभिन्न विवि और कॉलेजों का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने का खेल सुबोध ने ही किया था। टीईटी परीक्षा पास होने का प्रमाण पत्र तक बहाली में फर्जी रूप से बनवाया गया। जांच में कटिहार के वीर कुंवर सिंह शा.प्र. महाविद्यालय व केदार पांडेय स्वास्थ्य एवं शारीरिक प्रशिक्षण कॉलेज के कई प्रमाण पत्र फर्जी निकले। प्रमाण पत्र में जो रोल कोड और क्रमांक दिये गये हैं, वे उक्त कॉलेजों के रिकॉर्ड में हैं ही नहीं।
एसएसपी ने रिपोर्ट में कहा है कि इस फर्जीवाड़े में नामजद अभियुक्त दाउद छपरा के सुबोध कुमार व मनोज कुमार और खाजेचांद के रौशन चौधरी के अलावा मृत्युंजय कुमार, अरुण कुमार, पृथ्वी चौधरी, विनोद कुमार, संगीता कुमारी, बहाली में शामिल मीनापुर के सभी तत्कालीन बीडीओ व बीईओ और नियोजन इकाई के सभी सदस्यों की सीधे तौर पर संलिप्तता है। सभी को गिरफ्तार करें व गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की जब्ती करें। कांड के जांच अधिकारी तत्कालीन बीडीओ व बीईओ और नियोजन इकाई में शामिल अन्य सदस्यों का सत्यापन करेंगे। एसएसपी ने बताया है कि कांड के पर्यवेक्षण में डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद ने भी बहाली इकाई में शामिल बीडीओ और बीईओ के विरुद्ध साक्ष्य पाया है।
और जांच की आवश्यकता जताई
पर्यवेक्षण में डीएसपी पूर्वी ने पाया है कि शिक्षक बहाली में मोटी रकम का खेल हुआ। तीन लाख रुपये में फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षक बहाली का खेल हुआ। इसके तार जिले के कई प्रखंडों, शिक्षा कार्यालय व कॉलेजों से जुड़े हैं। सभी की गहराई से पड़ताल की जरूरत डीएसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट में जताई है।
इन शिक्षकों के प्रमाण पत्र का सत्यापन करा रही पुलिस
उ.म.वि. वासुदेव छपरा की शिक्षिका रीना कुमारी, उ.म.वि. ब्रहण्डा उर्दू के रेखा कुमार, रा.म.वि. हरका के राजीव रंजन, उ.म.वि. शीतलपट्टी की कुमारी उमा, रा.म.वि. पानापुर के अरुण कुमार, उ.म.वि. तालिमपुर की पूनम कुमारी, उ.म.वि. खरहर के मनोज कुमार, उ.म.वि. मलहटोली के सुनील कुमार, उ.म.वि. मझौलिया की सीमा कुमारी, उ.म.वि. खुटौना की रानी कुमारी, उ.म.वि. डेढ़िया के मनोज कुमार, रा.म.वि. टेंगराहां के लक्ष्मण पासवान, रा.उ.वि. पानापुर द. की सुशीला कुमारी, रा.उ.वि. चांदपरना की परमीला कुमारी, रा.म.वि. लौतन के सचिंद्र कुमार, उ.म.वि. छपरा के गरीबनाथ सहनी, उ.म.वि. पुरैनिया के दिनेश प्रसाद, रा.म.वि. बनघारा की संगीता कुमारी, उ.म.वि. राघोपुर हिन्दी के अशोक कुमार, रा.म.वि. रानीखेरा के दिनेश कुमार, रा.उ.म.वि. तुर्की बाजार के अमीरनाथ साह, रा.उ.म.वि. दाउद छपरा की रानी पूनम, उ.म.वि. अलीनेउरा ब्रहमणटोली के कृष्णा, रा.म.वि. महदेइया की नीलम कुमारी, उ.म.वि. राघोपुर मदीन के मुकेश कुमार, रा.म.वि. भेलाईपुर के रविशंकर भारती, रा.म.वि. महदेइया के रमेश कुमार, रा.म.वि. हरशेर के काशीनाथ गुप्ता, म.वि. बखरी की निर्मला कुमारी, उ.म.वि. रामपुर रतन के आनंद कुमार व म.वि. पैगम्बरपुर के प्रमोद कुमार
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
मुजफ्फरपुर । वरीय संवाददाता मीनापुर में हाल के वर्षों में बड़े पैमाने पर फर्जी प्रमाणपत्र पर शिक्षकों की बहाली के मामले में कई तत्कालीन बीडीओ और बीईओ की गिरफ्तारी होगी। सभी अधिकारियों का सत्यापन कर उनके विरुद्ध वारंट लेने का आदेश मीनापुर पुलिस को एसएसपी विवेक कुमार ने दिया है। 24 जुलाई को मीनापुर में तीन दर्जन से अधिक शिक्षकों के फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाली को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
आरटीआई से निकाले गए कागजात के आधार पर दाउद छपरा गांव के अरविंद कुमार ने यह एफआईआर दर्ज करायी थी। एसएसपी की रिपोर्ट में बताया गया है कि दाउद छपरा गांव का सुबोध कुमार फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षक बहाली फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड है। मोटी रकम लेकर विभिन्न विवि और कॉलेजों का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने का खेल सुबोध ने ही किया था। टीईटी परीक्षा पास होने का प्रमाण पत्र तक बहाली में फर्जी रूप से बनवाया गया। जांच में कटिहार के वीर कुंवर सिंह शा.प्र. महाविद्यालय व केदार पांडेय स्वास्थ्य एवं शारीरिक प्रशिक्षण कॉलेज के कई प्रमाण पत्र फर्जी निकले। प्रमाण पत्र में जो रोल कोड और क्रमांक दिये गये हैं, वे उक्त कॉलेजों के रिकॉर्ड में हैं ही नहीं।
एसएसपी ने रिपोर्ट में कहा है कि इस फर्जीवाड़े में नामजद अभियुक्त दाउद छपरा के सुबोध कुमार व मनोज कुमार और खाजेचांद के रौशन चौधरी के अलावा मृत्युंजय कुमार, अरुण कुमार, पृथ्वी चौधरी, विनोद कुमार, संगीता कुमारी, बहाली में शामिल मीनापुर के सभी तत्कालीन बीडीओ व बीईओ और नियोजन इकाई के सभी सदस्यों की सीधे तौर पर संलिप्तता है। सभी को गिरफ्तार करें व गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की जब्ती करें। कांड के जांच अधिकारी तत्कालीन बीडीओ व बीईओ और नियोजन इकाई में शामिल अन्य सदस्यों का सत्यापन करेंगे। एसएसपी ने बताया है कि कांड के पर्यवेक्षण में डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद ने भी बहाली इकाई में शामिल बीडीओ और बीईओ के विरुद्ध साक्ष्य पाया है।
और जांच की आवश्यकता जताई
पर्यवेक्षण में डीएसपी पूर्वी ने पाया है कि शिक्षक बहाली में मोटी रकम का खेल हुआ। तीन लाख रुपये में फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षक बहाली का खेल हुआ। इसके तार जिले के कई प्रखंडों, शिक्षा कार्यालय व कॉलेजों से जुड़े हैं। सभी की गहराई से पड़ताल की जरूरत डीएसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट में जताई है।
इन शिक्षकों के प्रमाण पत्र का सत्यापन करा रही पुलिस
उ.म.वि. वासुदेव छपरा की शिक्षिका रीना कुमारी, उ.म.वि. ब्रहण्डा उर्दू के रेखा कुमार, रा.म.वि. हरका के राजीव रंजन, उ.म.वि. शीतलपट्टी की कुमारी उमा, रा.म.वि. पानापुर के अरुण कुमार, उ.म.वि. तालिमपुर की पूनम कुमारी, उ.म.वि. खरहर के मनोज कुमार, उ.म.वि. मलहटोली के सुनील कुमार, उ.म.वि. मझौलिया की सीमा कुमारी, उ.म.वि. खुटौना की रानी कुमारी, उ.म.वि. डेढ़िया के मनोज कुमार, रा.म.वि. टेंगराहां के लक्ष्मण पासवान, रा.उ.वि. पानापुर द. की सुशीला कुमारी, रा.उ.वि. चांदपरना की परमीला कुमारी, रा.म.वि. लौतन के सचिंद्र कुमार, उ.म.वि. छपरा के गरीबनाथ सहनी, उ.म.वि. पुरैनिया के दिनेश प्रसाद, रा.म.वि. बनघारा की संगीता कुमारी, उ.म.वि. राघोपुर हिन्दी के अशोक कुमार, रा.म.वि. रानीखेरा के दिनेश कुमार, रा.उ.म.वि. तुर्की बाजार के अमीरनाथ साह, रा.उ.म.वि. दाउद छपरा की रानी पूनम, उ.म.वि. अलीनेउरा ब्रहमणटोली के कृष्णा, रा.म.वि. महदेइया की नीलम कुमारी, उ.म.वि. राघोपुर मदीन के मुकेश कुमार, रा.म.वि. भेलाईपुर के रविशंकर भारती, रा.म.वि. महदेइया के रमेश कुमार, रा.म.वि. हरशेर के काशीनाथ गुप्ता, म.वि. बखरी की निर्मला कुमारी, उ.म.वि. रामपुर रतन के आनंद कुमार व म.वि. पैगम्बरपुर के प्रमोद कुमार