; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

फर्जी टीईटी शिक्षक मामले की संचिका तलब

मुजफ्फरपुर। फर्जी टीईटी शिक्षकों के वेतन भुगतान मामले की संचिका जिलाधिकारी ने तलब की, जिसे देर शाम संचिका उपलब्ध कराया गया। जिसमें 335 फर्जी टीईटी शिक्षकों की सूची है। शिक्षा अधिकारियों ने फर्जी टीईटी शिक्षक चिन्हित होने के बाद भी इनका भुगतान कर दिया गया।
इनके वेतन मद में करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है। जानकारी के अनुसार पारू में 9, बोचहां में 35, सकरा में 06, मोतीपुर में 9, सरैया में 22, कांटी में 6, गायघाट में 26, मुशहरी में 16, मीनापुर में 145, बंदरा में 61 फर्जी टीईटी शिक्षक हैं। जबकि औराई, मुरौल, कटरा, मड़वन, कुढ़नी, साहेबगंज व नगर क्षेत्र के शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट नहीं सौंपी है। भुगतान का मामला काफी सुर्खियों में रहा है। जिलाधिकारी ने डीपीओ स्थापना जियाउल होदा खां से इस मामले में कई बिंदुओं पर जानकारी ली। आशंका है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई होगी। 

UPTET news