Random-Post

स्कैनिंग के बाद कॉपियों की आज से जांच

पटना : कंपार्टमेंटल परीक्षा के कॉपियों  की स्कैनिंग पूरी हो गयी है. अब आज से उसका मूल्यांकन शुरू होगा. उत्तर पुस्तिकाओं की बारकोडिंग एवं कॉपियों का  डिजिटल मूल्यांकन सिस्टम को राज्य में पहली बार लागू किया जा रहा है, जिससे  हर स्तर पर आने वाली अनियमितता को रोका जा सके.
 मूल्यांकन के लिए 25 जिलों में कुल 26 मूल्यांकन केन्द्रों पर 2,678 कंप्यूटर लगाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है, तथा उन केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए  पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस बल की व्यवस्था करने के लिए संबंधित जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निदेश दिया गया है. बिहार स्कूल इक्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने समिति मुख्यालय स्थित स्कैनिंग सेंटर में मैट्रिक व इंटर की कम्पार्टमेंटल परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के स्कैनिंग कार्य का समीक्षा की इसके साथ ही 22 नवंबर से प्रारंभ हो रहे तीन मूल्यांकन केन्द्रों पर उत्तर पुस्किाओं के मूल्यांकन की तैयारियों की समीक्षा भी की. स्कैनिंग का काम 24 घंटे लगातार तीन शिफ्ट में किया जा रहा है. 
 
कॉपियों की स्कैनिंग के पूर्व एक टीम द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की छंटाई करते हुए बारकोड को स्कैन किया जाता है और फिर मेटा डाटा तैयार किया जाता है, उसके बाद दूसरी टीम द्वारा कॉपियों की स्कैनिंग की जाती है. कापियों  की स्कैनिंग के बाद क्वालिटी भी कराया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना नहीं रहे.   
 

तीन जिलों पटना, भोजपुर, मुजफ्फरपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर पुस्तिकाओं के डिजिटल मूल्यांकन का काम आज से शुरू हो रहा है. 23 नवंबर से राज्य के अन्य 22 जिलों में 23 मूल्यांकन केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का डिजिटल मूल्यांकन प्रारंभ किया जायेगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पटना में मूल्यांकन के लिए कुल 800 कम्प्यूटर की व्यवस्था की गई है, जिस पर 800 शिक्षक कॉपियों की जांच करेंगे. प्रत्येक शिक्षक को कॉपी जांच के लिए  एक कम्प्यूटर उपलब्ध कराया जायेगा. 
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles