Random-Post

शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होने पर आक्रोश

 छपरा। माध्यमिक शिक्षकों के वेतन भुगतान को ले खिलवाड़ हो रहा है। दीपावली पर भी माध्यमिक शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं किया गया। जबकि राज्य सरकार ने भी वेतन भुगतान का आदेश दिया है। फिर भी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) दिलीप ¨सह ने वेतन भुगतान नहीं किया।
जिससे बिना वेतन के ही शिक्षकों को दीपावली मनायेंगे। माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने बताया कि जिले के माध्यमिक, उच्चत्तर माध्यमिक व पुस्तकालयाध्यक्ष का वेतन नहीं दिया। जबकि शिक्षा विभाग के पदाधिकारी वेतन भुगतान कर देने की बात कह रही है। लेकिन आज तक शिक्षकों के वेतन भुगतान नहीं हुआ। वेतन भुगतान नहीं होने पर विष्णु कुमार, निर्भय कुमार, मनीष कुमार, दीनबंधु राजू, अरूण कुमार, सुशील कुमार, शशिकांत ने भ‌र्त्सना की।
इनसेट :
एचएम पर स्कूलों का कागजात चोरी का आरोप

छपरा : आदर्श उच्च विद्यालय कोहड़ा के प्रधानाध्यापक ज्ञानेश्वर पाठक व लिपिक मृत्युंजय ¨सह पर विद्यालय का कागजात चोरी करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। इससंबंध में ग्रामीण समशेर अली, मनीष कुमर आदि ने डीएम को आवेदन देकर कर कहा है कि स्कूल में हुये अनियमितता को छिपाने के लिए कागजता की चोरी कर रहे है। जबकि एचएम 31 अक्टूबर को सेवानिवृत हो रहे है। इनपर पहले ही डीईओ चंद्रकिशोर प्रसाद यादव ने अनियमितता के मामले में प्रपत्र क गठित कर दी है। फिर भी वे विद्यालय में कागजात की हेराफेरी कर रहे है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles