Random-Post

नहीं मिला वेतन : कहीं दीप जलेंगे, कहीं दिल

भागलपुर : वेतन नहीं मिलने के कारण इस बार दीपावली का उत्साह कई घरों में फीका रहेगा. शिक्षकों से लेकर कई अन्य विभागों के संविदा कर्मी को दीपावली में भी वेतन नहीं मिला है. तनख्वाह के सवाल पर विभागीय पदाधिकारी ने वित्त विभाग के नियमों में बंधे होने की बात कही.
अराजपत्रित व राजपत्रित कर्मचारी के वेतन देने का तो आदेश है, लेकिन मानदेय पर कोई निर्देश नहीं दिया गया.

ऑपरेटर नहीं होने से हजारों शिक्षकों के वेतन फंसा : शिक्षा विभाग के स्थापना में जिस कंप्यूटर ऑपरेटर को अनुपस्थिति विवरणी के साथ भेजे गये शिक्षकों की सूची को अपडेट करना था, उसकी ड्यूटी कंट्रोल रूम में लगा दी गयी. डीइओ ने भी स्थापना में कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं भेजा. इस कारण हजारों शिक्षकों को अक्तूबर का वेतन नहीं मिला. इसमें सेकेंडरी, प्लस टू वाले शिक्षक हैं. नगर निगम के स्कूल, मध्य विद्यालय जगदीशपुर और शाहकुंड के अधिकतर शिक्षक को वेतन नहीं मिल सका. डीपीओ(स्थापना) संजय कुमार ने कहा कि इस कारण से कई शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो सका है. 
 
अनुबंध वाले दो हजार से अधिक कर्मचारी: विभागों में अनुबंध पर लगे दो हजार से अधिक कर्मियों, जिनमें कार्यपालक सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि हैं, का अक्तूबर का मानदेय नहीं मिल पाया. इन कर्मियों के संगठन के अनुसार, दीपावली पर्व पर सरकार को 25 अक्तूबर तक की उपस्थिति के आधार पर मानदेय दे देना चाहिए था. 
विवि में भी आधे-अधूरे मिले वेतन
 

तिलकामांझी विवि में कर्मचारियों को पिछले चार माह के बकाया वेतन के बदले तीन महीने का ही वेतन मिला. इस आधे-अधूरे वेतन से कई ने अपने राशन दुकान का कर्ज तोड़ा तो कुछ ने बच्चों की फीस भरी. कर्मियों के मुताबिक, कम पैसे में दीपावली पर्व किसी तरह से मना लेंगे.
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles