जमशेदपुर: अल्पसंख्यक / सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों में
कार्यरत व 20 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को भी सरकारी शिक्षकों के
समान सुपर सेलेक्शन ग्रेड मिलना चाहिए. यह बात अल्पसंख्यक / सहायता
प्राप्त प्राथमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोरचा की बैठक में कही गयी. तय हुआ कि
मोरचा ने इस मसले पर जिला शिक्षा अधीक्षक से मिल कर अपनी मांग रखेगा.
शनिवार को साकची आमबागान स्थित बीआरसी भवन में मोरचा की बैठक हुई. इसमें आगामी वेतन भुगतान के लिए प्रत्येक शिक्षक-शिक्षिकाओं का व्यक्तिगत पे आइडी बनाने तथा एसबीआइ में खाता खोलने के संबंध में चर्चा हुई. इसके अलावा अगस्त से अक्तूबर-2016 तक का मासिक वेतन विपत्र जमा करने पर भी विचार किया गया गया.
बैठक में मोरचा के अध्यक्ष केके मिश्र, सचिव मदन तिवारी, कृष्ण कुमार, इलियास, नूतन, संतोष लकड़ा, सभापति सिंह, रविंद्र बहादुर सिंह, प्रेमचंद निषाद, कुंज बिहारी शर्मा, उत्पला दास, नवदीप कौर, अंसार उल्लाह अंसारी, अमीन अहमद, मोहन मश्रा समेत सभी कार्यकारिणी सदस्य व विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.