गोपालगंज :
वांछित मेरिट लिस्ट जमा नहीं करनेवाली जिले की 45 पंचायत शिक्षक नियोजन
इकाइयों पर एफआइआर दर्ज की जायेगी. यह बात डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने सभी
बीइओ की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि इससे संबंधित निर्देश सभी संबंधित
बीइओ को दे दिये गये हैं
तथा उन लोगों द्वारा इससे संबंधित कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. डीपीओ स्थापना ने वर्ष 2003 व 2005 पंचायत शिक्षा मित्र नियोजन तथा 2006-2008 व 2012 पंचायत शिक्षक नियोजन से संबंधित मेरिट लिस्ट की मांग संबंधित नियोजन इकाइयों से की है.
उन्होंने कहा कि लगभग 30-35 प्रतिशत मेरिट लिस्ट सन् 2003-2005 के तहत तथा लगभग 80 प्रतिशत मेरिट लिस्ट सन् 2006,2008 व 2012 के तहत संबंधित नियोजन इकाइयों द्वारा जमा की जा चुकी है. उन्होंने सभी बीइओ से कहा कि वे अपने-अपने प्रखंडाधीन पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों से नहीं जमा की गयी मेरिट लिस्ट 15 तक जमा कराना सुनिश्चित करेंगे. नहीं जमा करने की स्थिति में उन्होंने संबंधित बीइओ को उसके बाद 16 सितंबर से उन पर एफआइआर करने का भी निर्देश दिया. जिन बीइओ द्वारा अपने प्रखंडाधीन पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों पर एफआइआर करने के लिए थाने में सूचना दी गयी है, उनमें विजयीपुर प्रखंड की सात पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई, सदर प्रखंड की चार, मांझा प्रखंड की आठ, बरौली प्रखंड की 13 तथा कुचायकोट प्रखंड की 13 पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयां हैं.
तथा उन लोगों द्वारा इससे संबंधित कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. डीपीओ स्थापना ने वर्ष 2003 व 2005 पंचायत शिक्षा मित्र नियोजन तथा 2006-2008 व 2012 पंचायत शिक्षक नियोजन से संबंधित मेरिट लिस्ट की मांग संबंधित नियोजन इकाइयों से की है.
उन्होंने कहा कि लगभग 30-35 प्रतिशत मेरिट लिस्ट सन् 2003-2005 के तहत तथा लगभग 80 प्रतिशत मेरिट लिस्ट सन् 2006,2008 व 2012 के तहत संबंधित नियोजन इकाइयों द्वारा जमा की जा चुकी है. उन्होंने सभी बीइओ से कहा कि वे अपने-अपने प्रखंडाधीन पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों से नहीं जमा की गयी मेरिट लिस्ट 15 तक जमा कराना सुनिश्चित करेंगे. नहीं जमा करने की स्थिति में उन्होंने संबंधित बीइओ को उसके बाद 16 सितंबर से उन पर एफआइआर करने का भी निर्देश दिया. जिन बीइओ द्वारा अपने प्रखंडाधीन पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों पर एफआइआर करने के लिए थाने में सूचना दी गयी है, उनमें विजयीपुर प्रखंड की सात पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई, सदर प्रखंड की चार, मांझा प्रखंड की आठ, बरौली प्रखंड की 13 तथा कुचायकोट प्रखंड की 13 पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयां हैं.
चार के प्रमाणपत्र सही पाये गये
डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने कहा कि चार शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की
सत्यता की जांच बीइओ द्वारा भेजी गयी सूची से की गयी. जांच के बाद इनके
प्रमाणपत्र सही पाये गये. जिनके प्रमाणपत्र सही पाये गये उनमें मध्य
विद्यालय देवापुर की रश्मि, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुर मठिया के शमीम
आलम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलरा के राकेश कुमार श्रीवास्तव व राजीव
कुमार साह हैं. मौके पर पीओ मनोज कुमार व बीइओ आदि उपस्थित थे.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC