Random-Post

फर्जी शिक्षक के मामले में 11 पंचायत सचिवों पर दर्ज होगी प्राथमिकी

मधेपुरा। फर्जी शिक्षक के मामले में शिक्षा विभाग के कड़े रूख के बाद वैसे पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज होनी शुरू हो गयी है जिसने अभी तक फोल्डर जमा नहीं किया था। उदाकिशुनगंज के 11 पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद डर से कई पंचायत सचिव ने अपने संबंधित शिक्षकों का फोल्डर जमा करना शुरू कर दिया है।
स्थिति यह है कि पूरे मामले में अब फर्जी शिक्षकों के बीच कोहराम मच गया है। जानकार बताते हैं कि जिला में और 11 पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मालूम हो कि जिले के 100 शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं हुआ था लेकिन विभागीय दबाव व प्राथमिकी के डर से कई शिक्षकों का फोल्डर जमा हो गया है। मधेपुरा प्रखंड के दो पंचायत सचिव पर प्राथमिकी हेतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जर्नादन प्रसाद निराला ने थाना में आवेदन दिया है। वहीं बिहारीगंज प्रखंड के भी दो पंचायत सचिव पर प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी है। जबकि चौसा के एक, गम्हरिया के दो तथा अन्य प्रखंडों में प्राथमिकी एक से दो दिन में होने की संभावना है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles