Random-Post

दो जुलाई को जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे प्रारंभिक शिक्षक

कैमूर । गुरुवार को प्रखंड के बीआरसी भवन में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मदन कुमार सिंह ने की। बैठक में जिलाध्यक्ष जनार्दन कुमार व सचिव धर्मचंद सिंह ने भी हिस्सा लिया। बैठक में स्थानीय समस्याओं पर चर्चा हुई।
जिसमें स्थानीय व राज्य स्तरीय समस्याओं को ले दो जुलाई को जिला मुख्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया। समस्याओं में प्रारंभिक शिक्षकों का एरियर, इंक्रीमेंट, लोन, स्नातक ग्रेड, प्रोन्नति व सेवा शर्त आदि शामिल है। बैठक में शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि चार माह से शिक्षकों का वेतन नहीं मिल रहा है। जिससे उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शिक्षकों का वेतन रोकना सरकार की नीति बन गई है। इससे जाहिर होता है कि सरकार संवेदनहीन है। बैठक में रवीन्द्र कुमार सिंह, रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार श्रीवास्तव, राजीव कुमार, रवीन्द्र राम, दीपक सिंह, कमलेश कुमार, पंकज कुमार, अवध बिहारी विश्वकर्मा, रंजीत राम आदि उपस्थित थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles