Random-Post

77 शिक्षकों के मामले में, कमेटी गंभीर नहीं: संघ

खगड़िया। 29 दिसंबर 2012 को 508 शिक्षकों के साथ प्रोन्नति सूची में शामिल व बाद के दिनों में न्यायालय के आदेश पर 77 शिक्षकों के रद सूची को ही तो कमेटी को बहाल करना है। परंतु, गुरुवार को भी इस पर अंतिम निर्णय नहीं होने से अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ ने कड़ा एतराज जताया है।
संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, संगठन मंत्री रामानंद कुमार, प्रवक्ता धमर्ेंद्र कुमार के अनुसार न्यायालय के आदेश पर निदेशक प्राथमिक शिक्षा एम रामचंद्रू के आदेश पर कमेटी गंभीर होती तो गुरुवार को ही उन 77 शिक्षकों को मिले प्रोन्नति को बहाल करने पर मुहर लगा देती। ऐसा न्यायालय का भी आदेश है। परंतु बार-बार कमेटी द्वारा टालमटोल की जा रही है। संघ के नेताओं का कहना है कि प्रोन्नति पाने वाले सभी शिक्षकों को इसका लाभ मिले, कमेटी का यह निर्णय शिक्षक हित में है, परंतु वैसे 77 शिक्षक जिन्हें 2012 में प्रोन्नति दी गई। बाद में उसे निरस्त कर दिया गया। ऐसे शिक्षकों के हित में न्यायालय व विभाग के आदेश का अविलंब पालन हो। अन्य शिक्षकों के मामले में भी प्रक्रिया चलती रहे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles