Advertisement

आक्रोशित शिक्षकों ने किया डीईओ कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन

मोतिहारी । परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में विभिन्न मांगों को लेकर गांधी संग्रहालय से विरोध-प्रदर्शन शुक्रवार को निकाला। इसके बाद नारेबाजी करते हुए शिक्षक बेलीसराय स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां आक्रोशित शिक्षकों ने जीओबी निधि से भुगतान नहीं होने पर जमकर नारेबाजी की। डीईओ कार्यालय पहुंचने पर विरोध-प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया।
तत्पश्चात संघ का अनिश्चितकालीन धरना डीईओ कार्यालय परिसर में शुरू हो गया। संचालन जिला महासचिव नवल किशोर ¨सह ने किया। संघ की जिला उपाध्यक्ष रेणु कुमारी ने कहा कि शिक्षा विभाग की लापरवाही से कारण वेतन का भुगतान ईद के पूर्व भी नहीं हो सका, जबकि इस मद में आवंटन एक माह पूर्व ही जिले को प्राप्त हो चुका था। आज भी जीओबी निधि वाले शिक्षकों का भुगतान नहीं किया जा सका है। संघ के मीडिया प्रभारी जावेद आलम ने कहा कि पिछले माह में डीईओ कार्यालय का संघ द्वारा किये गए तालाबंदी के दौरान डीईओ से वार्ता के दौरान संव‌र्द्धन प्रमाण पत्र का वितरण सीआरसीसी के माध्यम से कराने व एक सप्ताह में वेतन का भुगतान करने की बात कही गई थी, लेकिन किसी भी कार्य का निष्पादन नहीं हुआ। संघ के वरीय जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी शिक्षकों का सेवा पुस्तिका स्थापना डीपीओ के हस्ताक्षर के बाद सभी बीआरसी को उपलब्ध नहीं कराया गया तो शिक्षक आंदोलनरत रहेंगे। संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी, महासचिव, जिला संयोजक अनिल कुमार ¨सह, संगठन सचिव मो. सलामुद्दीन, संयुक्त सचिव प्रकाश चंद्र ने संयुक्त रूप से कहा कि जबतक शिक्षकों के सभी समस्याओं का समाधान नहीं होगा यह आंदोलन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। मौेके पर रामपुकार प्रसाद, प्रदीप बाजपेयी, सूर्यकांत पाठक, अमित चंद्र प्रकाश, जयप्रकाश पाण्डेय, अजीत कुमार ¨सह, शमशाद आलम, उपेन्द्र दूबे, राजीव रंजन, अमिरक, मुकेश कुमार पासवान, ललिता सिन्हा, बृजेश कुमार चौधरी, विनोद कुमार चौधरी, अंशु कुमारी, रामनरेश राय, रीता कुमारी, इंदु कुमारी, अशोक ठाकुर, राजेश कुमार, अनिरूद्ध पासवान, रामजीवन भारती, उपेन्द्र प्रसाद, सुदामा सहनी, मनोज कुमार, सुरेश कुमार, सचिन ठाकुर, राजकिशोर ¨सह, महावीर राम, मुकेश कुमार, पारस साह सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates