Advertisement

रोस्टर के पेंच में फंसी शिक्षक बहाली

बांका। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना संजोये हजारों प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को बांका में निराशा हाथ लगी है। शिक्षा विभाग के जारी कार्यक्रम के मुताबिक जिला में शिक्षक बहाली का आवेदन जमा नहीं हो रहा है। हर दिन दर्जनों आवेदक इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिषद कार्यालय, नगर पंचायत और स्थापना शाखा में आवेदन संबंधी जानकारी के लिए भटक रहे हैं।
लेकिन, उन्हें कहीं से कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पा रही है। नतीजा, जल्द शिक्षक की नौकरी पाने का भरोसा टूटने लगा है। दरअसल, राज्य सरकार ने सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पद पर बहाली पूरी करने का फैसला लिया है। इसके लिए 27 जून से 27 जुलाई तक आवेदन जमा लेने की तिथि निर्धारित की गयी थी। लेकिन, जिला में बहाली की रिक्ति का रोस्टर फाइनल नहीं होने के कारण आवेदन का काम शुरू नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार जिला में विषयवार रिक्ति की सूची तैयार कर ली गयी है। लेकिन, इसके आरक्षण रोस्टर को क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक भागलपुर से अनुमोदित होना है। लेकिन, भागलपुर में लगातार यह पद खाली रहने से रोस्टर का अनुमोदन नहीं हो रहा है। नतीजा, बहाली प्रक्रिया शुरू होने पर ही विराम लगा हुआ है।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला स्तर पर शिक्षक बहाली की तैयारी जारी है। इस कड़ी में रिक्ति का रोस्टर तैयार कर इसे नियम के मुताबिक अनुमोदन के लिए आरडीडीई भागलपुर को भेजा गया है। लेकिन, अनुमोदन नहीं हो पाने की वजह से आवेदन शुरू नहीं हो पाया है। बिना रोस्टर को अंतिम रूप मिले, इस पर आवेदन आमंत्रित नहीं किया जा सकता है। रिक्ति आरक्षण रोस्टर को अंतिम रूप मिलते ही बांका के तीनों नियोजन समिति में हाईस्कूल और इंटर शिक्षक का आवेदन जमा होना शुरू हो जाएगा।

अब्दुल मोकीत, प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates