सिवान। शिक्षक बनने का सपना संजोए एसटीईटी पास अभ्यर्थियों की हसरत पूरी
होने जा रही है। विभाग ने पंचम चरण के तहत रिक्ति का शिड्यूल जारी कर दिया
है। उसके निर्देश पर नियोजन इकाईयों ने विषय व कोटिवार रिक्ति निकाल जिले
की वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया है।
इससे अभ्यर्थियों में खुशी व्याप्त है और वे आवेदन भी करने लगे हैं।
मालूम हो कि जिले में चार नियोजन इकाईयां हैं। इनमें नगर परिषद सिवान, नगर पंचायत मैरवा, नगर पंचायत महाराजगंज तथा जिला परिषद सिवान हैं। विभागीय निर्देश के आलोक में इस बार भी सिर्फ उन्हीं प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की बहाली होगी, जो एसटीईटी में भी उत्तीर्ण हैं। इस बार सबसे ज्यादा रिक्ति जिला परिषद ने निकाली है। यहां उच्च माध्यमिक शिक्षक के 421 व माध्यमिक के 231 पद रिक्त हैं। सबसे कम रिक्ति महाराजगंज नगर पंचायत में है। नपं ने इस बार एक माध्यमिक व 11 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की रिक्ति निकाली है। इसी तरह नगर परिषद सिवान में नौ माध्यमिक व 15 उच्च माध्यमिक व नगर पंचायत मैरवा में चार माध्यमिक व 11 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली होगी।
कैसे करें आवेदन
अभ्यर्थी आवेदन प्रपत्र के साथ सभी शैक्षणिक व शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रतियां, एसटीईटी की छायाप्रति, जाति व निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति संलग्न करते हुए संबंधित नियोजन इकाई के सचिव के पास जमा करेंगे। इस दौरान अभ्यर्थियों को पावती रसीद भी दी जाएगी। प्राप्त आवेदनों के आधार पर विषयवार व सूचीवार मेधा सूची का निर्माण होगा। मेधा सूची में कोई त्रृटि होने पर उसमें सुधार कराने के लिए अभ्यर्थी समय सीमा के अंदर आपत्ति दर्ज करेंगे। सभी आपत्तियों का निपटारा करके मेधा सूची की गलतियां दूर जाएंगी और अंतिम मेधा सूची जारी कर दी जाएगी। इसी आधार पर अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग कर बहाली होगी।
नगर परिषद में 24 पद रिक्त
नगर परिषद सिवान में पंचम चरण के तहत होने वाले नियोजन में नौ माध्यमिक शिक्षकों की बहाली होगी। उच्चमाध्यमिक में 15 की बहाली होगी। नप में हिंदी विषय में अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए एक पद है। इसी तरह अंग्रेजी में अत्यंत अनुसूचित जाति के लिए दो, संस्कृत में पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के लिए एक-एक, विज्ञान में पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के लिए एक-एक, गणित व सामाजिक विज्ञान में अनु जाति के लिए एक-एक पद पर रिक्ति निकली है। इसी तरह उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भूगोल व मनोविज्ञान में अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए एक-एक, भौतिकी में सामान्य के लिए 3 व अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अनु जाति के लिए एक-एक पद, रसायन विज्ञान में अत्यंत पिछड़ा व अनु. जाति के लिए एक-एक, गणित विषय में अत्यंत पिछड़ा व अनु. जाति के लिए एक-एक पद रिक्त हैं।
नपं महाराजगंज में 12 पद रिक्त
महाराजगंज में माध्यमिक शिक्षक के लिए उर्दू विषय में सामान्य वर्ग के लिए एक पद रिक्त है। उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद के लिए 11 रिक्तियां हैं। इनमें अंग्रेजी, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, उद्यमिता, गणित विषय में सामान्य वर्ग के लिए एक-एक पद, राष्ट्रभाषा में सामान्य व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए एक-एक, भौतिकी व रासायन विषय में सामान्य व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए एक-एक के पद खाली है।
नपं मैरवा में 15 पद रिक्त
मैरवा में माध्यमिक शिक्षक के लिए हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत विषय में अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए एक-एक व सामाजिक विज्ञान में सामान्य वर्ग के लिए एक पद रिक्त है। वहीं उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद के लिए गणित, अंग्रेजी, उर्दू, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रासायन विषय में सामान्य वर्ग के लिए एक-एक पद एवं भौतिकी व राष्ट्रभाषा में सामान्य व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए एक-एक पद की रिक्ति निकली है।
जिप में उच्च माध्यमिक शिक्षकों की रिक्ति
जिला परिषद में उच्च माध्यमिक शिक्षक के 421 पद रिक्त है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 183, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 86, अनु जाति के 78, पिछड़ा वर्ग के लिए 48, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 12, अनु जनजाति के लिए 5 व वीएचसी के लिए 9 पद हैं। सबसे अधिक राष्ट्रभाषा विषय में 79, रसायन में 69, गणित में 52 पद है। संस्कृत, दर्शनशास्त्र व कंप्यूटर विज्ञान में एक भी रिक्ति नहीं है।
विषय रिक्ति
हिंदी 10
अंग्रेजी 40
संस्कृत 00
उर्दू 04
राजनीति विज्ञान 05
गृह विज्ञान 24
अर्थशास्त्र 00
मनोविज्ञान 35
समाजशास्त्र 04
इतिहास 02
दर्शनशास्त्र 00
भूगोल 04
राष्ट्रभाषा 79
कंप्यूटर विज्ञान 00
उद्यमित्ता 03
एकाउंटेंसी 00
भौतिकी 71
रसायन 69
जंतु विज्ञान 04
वनस्पति विज्ञान 15
गणित 52
विषयवार माध्यमिक शिक्षकों की रिक्तियां
जिला परिषद में माध्यमिक शिक्षक के 231 पद खाली हैं। इसमें सबसे अधिक 81 पद अनु जाति के लिए रिक्त हैं। इसी तरह सामान्य के लिए 39, पिछड़ा वर्ग 27, पिछड़ा वर्ग महिला 14, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 51, अनु जन जाति के लिए 3 पद हैं। इसमें अंग्रेजी में सबसे अधिक 68, हिंदी में 45, संस्कृत में 37, विज्ञान में 26, गणित में 24, उर्दू में 18, समाजिक विज्ञान में 10 व शारीरिक शिक्षा विषय में 3 पद खाली है, जिन पर शिक्षकों की बहाली होगी।
विषय पद
हिंदी 45
अंग्रेजी 68
संस्कृत 37
उर्दू 18
विज्ञान 26
सामाजिक विज्ञान 10
गणित 24
शारीरिक शिक्षा 03
आड़े नहीं आएगी शिक्षकों की कमी
हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों में अब शिक्षकों की कमी के चलते पठन-पाठन प्रभावित नहीं होगा। विभाग द्वारा निकाली गई रिक्ति पर बहाली हो जाने के बाद इन विद्यालयों में शिक्षकों का टोटा समाप्त हो जाएगा। मालूम हो कि जिले में 81 राजकीयकृत, 11 प्रोजेक्ट व 3 अल्पसंख्यक हाईस्कूल को अपग्रेड कर इंटर कर दिया गया। वहीं 84 मिडिल स्कूल को हाईस्कूल में अपग्रेड कर दिया है। इन विद्यालयों में विभिन्न विषयों में शिक्षक की कमी है। इस पर नियुक्ति के लिए नियोजन इकाईयों द्वारा रिक्ति निकाली गई है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
इससे अभ्यर्थियों में खुशी व्याप्त है और वे आवेदन भी करने लगे हैं।
मालूम हो कि जिले में चार नियोजन इकाईयां हैं। इनमें नगर परिषद सिवान, नगर पंचायत मैरवा, नगर पंचायत महाराजगंज तथा जिला परिषद सिवान हैं। विभागीय निर्देश के आलोक में इस बार भी सिर्फ उन्हीं प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की बहाली होगी, जो एसटीईटी में भी उत्तीर्ण हैं। इस बार सबसे ज्यादा रिक्ति जिला परिषद ने निकाली है। यहां उच्च माध्यमिक शिक्षक के 421 व माध्यमिक के 231 पद रिक्त हैं। सबसे कम रिक्ति महाराजगंज नगर पंचायत में है। नपं ने इस बार एक माध्यमिक व 11 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की रिक्ति निकाली है। इसी तरह नगर परिषद सिवान में नौ माध्यमिक व 15 उच्च माध्यमिक व नगर पंचायत मैरवा में चार माध्यमिक व 11 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली होगी।
कैसे करें आवेदन
अभ्यर्थी आवेदन प्रपत्र के साथ सभी शैक्षणिक व शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रतियां, एसटीईटी की छायाप्रति, जाति व निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति संलग्न करते हुए संबंधित नियोजन इकाई के सचिव के पास जमा करेंगे। इस दौरान अभ्यर्थियों को पावती रसीद भी दी जाएगी। प्राप्त आवेदनों के आधार पर विषयवार व सूचीवार मेधा सूची का निर्माण होगा। मेधा सूची में कोई त्रृटि होने पर उसमें सुधार कराने के लिए अभ्यर्थी समय सीमा के अंदर आपत्ति दर्ज करेंगे। सभी आपत्तियों का निपटारा करके मेधा सूची की गलतियां दूर जाएंगी और अंतिम मेधा सूची जारी कर दी जाएगी। इसी आधार पर अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग कर बहाली होगी।
नगर परिषद में 24 पद रिक्त
नगर परिषद सिवान में पंचम चरण के तहत होने वाले नियोजन में नौ माध्यमिक शिक्षकों की बहाली होगी। उच्चमाध्यमिक में 15 की बहाली होगी। नप में हिंदी विषय में अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए एक पद है। इसी तरह अंग्रेजी में अत्यंत अनुसूचित जाति के लिए दो, संस्कृत में पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के लिए एक-एक, विज्ञान में पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के लिए एक-एक, गणित व सामाजिक विज्ञान में अनु जाति के लिए एक-एक पद पर रिक्ति निकली है। इसी तरह उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भूगोल व मनोविज्ञान में अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए एक-एक, भौतिकी में सामान्य के लिए 3 व अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अनु जाति के लिए एक-एक पद, रसायन विज्ञान में अत्यंत पिछड़ा व अनु. जाति के लिए एक-एक, गणित विषय में अत्यंत पिछड़ा व अनु. जाति के लिए एक-एक पद रिक्त हैं।
नपं महाराजगंज में 12 पद रिक्त
महाराजगंज में माध्यमिक शिक्षक के लिए उर्दू विषय में सामान्य वर्ग के लिए एक पद रिक्त है। उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद के लिए 11 रिक्तियां हैं। इनमें अंग्रेजी, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, उद्यमिता, गणित विषय में सामान्य वर्ग के लिए एक-एक पद, राष्ट्रभाषा में सामान्य व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए एक-एक, भौतिकी व रासायन विषय में सामान्य व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए एक-एक के पद खाली है।
नपं मैरवा में 15 पद रिक्त
मैरवा में माध्यमिक शिक्षक के लिए हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत विषय में अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए एक-एक व सामाजिक विज्ञान में सामान्य वर्ग के लिए एक पद रिक्त है। वहीं उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद के लिए गणित, अंग्रेजी, उर्दू, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रासायन विषय में सामान्य वर्ग के लिए एक-एक पद एवं भौतिकी व राष्ट्रभाषा में सामान्य व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए एक-एक पद की रिक्ति निकली है।
जिप में उच्च माध्यमिक शिक्षकों की रिक्ति
जिला परिषद में उच्च माध्यमिक शिक्षक के 421 पद रिक्त है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 183, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 86, अनु जाति के 78, पिछड़ा वर्ग के लिए 48, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 12, अनु जनजाति के लिए 5 व वीएचसी के लिए 9 पद हैं। सबसे अधिक राष्ट्रभाषा विषय में 79, रसायन में 69, गणित में 52 पद है। संस्कृत, दर्शनशास्त्र व कंप्यूटर विज्ञान में एक भी रिक्ति नहीं है।
विषय रिक्ति
हिंदी 10
अंग्रेजी 40
संस्कृत 00
उर्दू 04
राजनीति विज्ञान 05
गृह विज्ञान 24
अर्थशास्त्र 00
मनोविज्ञान 35
समाजशास्त्र 04
इतिहास 02
दर्शनशास्त्र 00
भूगोल 04
राष्ट्रभाषा 79
कंप्यूटर विज्ञान 00
उद्यमित्ता 03
एकाउंटेंसी 00
भौतिकी 71
रसायन 69
जंतु विज्ञान 04
वनस्पति विज्ञान 15
गणित 52
विषयवार माध्यमिक शिक्षकों की रिक्तियां
जिला परिषद में माध्यमिक शिक्षक के 231 पद खाली हैं। इसमें सबसे अधिक 81 पद अनु जाति के लिए रिक्त हैं। इसी तरह सामान्य के लिए 39, पिछड़ा वर्ग 27, पिछड़ा वर्ग महिला 14, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 51, अनु जन जाति के लिए 3 पद हैं। इसमें अंग्रेजी में सबसे अधिक 68, हिंदी में 45, संस्कृत में 37, विज्ञान में 26, गणित में 24, उर्दू में 18, समाजिक विज्ञान में 10 व शारीरिक शिक्षा विषय में 3 पद खाली है, जिन पर शिक्षकों की बहाली होगी।
विषय पद
हिंदी 45
अंग्रेजी 68
संस्कृत 37
उर्दू 18
विज्ञान 26
सामाजिक विज्ञान 10
गणित 24
शारीरिक शिक्षा 03
आड़े नहीं आएगी शिक्षकों की कमी
हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों में अब शिक्षकों की कमी के चलते पठन-पाठन प्रभावित नहीं होगा। विभाग द्वारा निकाली गई रिक्ति पर बहाली हो जाने के बाद इन विद्यालयों में शिक्षकों का टोटा समाप्त हो जाएगा। मालूम हो कि जिले में 81 राजकीयकृत, 11 प्रोजेक्ट व 3 अल्पसंख्यक हाईस्कूल को अपग्रेड कर इंटर कर दिया गया। वहीं 84 मिडिल स्कूल को हाईस्कूल में अपग्रेड कर दिया है। इन विद्यालयों में विभिन्न विषयों में शिक्षक की कमी है। इस पर नियुक्ति के लिए नियोजन इकाईयों द्वारा रिक्ति निकाली गई है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC