Random-Post

जिले में शिक्षक नियोजन का मामला अधर में

भागलपुर। जिले में पांचवें चरण के दौरान माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सभी विषयों को मिला करीब 786 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। सरकार द्वारा शिक्षक नियोजन की घोषणा के बाद अभ्यर्थियों की उत्सुकता बढ़ गई है।
रोज जिला शिक्षा विभाग में छात्र-छात्राएं नियोजन की जानकारी लेने पहुंच रहे हैं।
लेकिन बीते चार माह से प्रमंडल में क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक का पद रिक्त है। जिस कारण बिना उनके आदेश के रोस्टर के आधार पर रिक्तियों की सूची जारी नहीं हो पा रही है। नतीजा भागलपुर सहित बांका जिले की नियोजन प्रक्रिया पर विराम लगा हुआ है।
यूं है शिक्षकों की रिक्तियां
नियोजन माध्यमिक उच्चतर
इकाई माध्यमिक
---- ---- -----
जिला परिषद 248 363
नगर निगम 60 66
नगर परिषद
सुल्तानंगज 09 03
नगर पंचायत
कहलगांव 11 14
नगर पंचायत
नवगछिया 04 08
====================
रिक्तियों का रोस्टर तैयार कर लिया गया है। आरडीडीई का पद रिक्त होने के कारण स्वीकृत्यादेश के लिए मुख्यालय को भेजा गया है। वहां से आदेश प्राप्त होते ही नियोजन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।

फूल बाबू चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, भागलपुर।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles