Random-Post

शिक्षक नियोजन : हजारों का नियोजन फंसा

भागलपुर: शिक्षक अभ्यर्थी रोजाना जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से वापस जा रहे हैं. लेकिन शिक्षा विभाग परेशानी को नहीं समझ रहा है. ऐसे में यहां के अभ्यर्थियों में इस बात का डर समा गया है कि कहीं इस बार वह शिक्षक नियाेजन की प्रक्रिया से बाहर न हो जाएं.

27 जुलाई को जारी करना है मेधा सूची 
जिला स्तर पर शिक्षकों की नियोजन की इस प्रक्रिया में जो आवेदन आयेंगे उसका 27 जुलाई से मेधा सूची जारी करना है. इसमें एक महीने से भी कम समय बचा है. लेकिन भागलपुर और बांका जिले में हाल यह है कि यहां पर अभी रोस्टर क्लीयरेंस का मामला जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से लेकर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की फाइलों में ही घूम रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का कहना है कि उसने रोस्टर की लिस्ट क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय को भेज दिया है. अब वहां से अनुमोदन होने के बाद भी किस सब्जेक्ट्स में कितनी जगह खाली है इसका विज्ञापन निकाला जायेगा.  
 
खाली है पद 
क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक धुरेन्द्र प्रसाद 29 फरवरी को इस पद से रिटायर हुए हैं, उसके बाद से उनकी जगह किसी की नियुक्ति नहीं हुई है. इस कारण से शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया से लेकर शिक्षा विभाग से संबंधित कई सारे काम नहीं हो पा रहे हैं.  जिसके कारण से लोग परेशान हो रहे हैं.
 
शिक्षा विभाग ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए  विषयवार रोस्टर अनुमाेदन के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय को भेज दिया गया है. उम्मीद है कि वहां पर किसी का क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक का प्रभार देकर अनुमाेदन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी‍. उसके बाद हमारा विभाग किस विषय में शिक्षकों के कितने पद खाली हैं उसका विज्ञापन जारी करेगा‍.

फूलबाबू चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, भागलुपर
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles