; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

Topper Scam : बच्चा राय का बड़े नेताओं से था संपर्क

पटना : राज्य के चर्चित इंटर टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपित बच्चा राय  उर्फ अमित कुमार राजनेताओं से संपर्क साधने में माहिर है. बच्चा राय की गिरफ्तारी के बाद उजागर हो रहे नेताओं के साथ उसकी तसवीर यह कहानी बयां कर रही है.

 गिरफ्तारी  के बाद जैसे ही नेताओं और नौकरशाहों से बच्चा राय के संबंध की जानकारी जांच एजेंसियों को हुआ तो सबके सब चौकन्ने हो गये. पहले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, इसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह  और अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीब बच्चा राय के खड़े होने की तसवीर सामने आयी है.

सूत्र बताते हैं कि विशुन राय कॉलेज के माध्यम से बच्चा राय  जहां बड़ी संख्या में नेताओं को मदद किया, वहीं कॉलेज की कमाई से नेताओं को निकट बनाते में कामयाब रहे. बच्चा राय का नेताओं के साथ इस कनेक्शन की वजह से इनके खिलाफ कोई मुंह तक नहीं खोलता था.

वे कभी टॉपर्स को सम्मानित करने के नाम पर तो कभी कार्यक्रमों  में सम्मानित करने के नाम पर नेताओं से संपर्क साधता था. अब तक हुई नेताओं के साथ संबंध की पुष्टि के अलावा कई और बड़े नेताओं से बच्चा राय का संबंध प्रगाढ़ है. वैशाली डीएम की स्वीकारोक्ति के बाद अब जो तथ्य सामने आया है उसमें इनके पैरवीकारों की सूची में बड़े नौकरशाह तक के शामिल होने की पुष्टि हुई है. फरार चल रहे लालकेश्वर प्रसाद सिंह के साथ इनका गहरा संबंध स्पष्ट हो चुका है. बड़े नेताओं के साथ बच्चा राय के संबंध का खुलासा  राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप में साफ हुआ.

राजद नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ बच्चा राय की तस्वीर जारी करने के साथ आरोप लगाया कि श्री सिंह का बच्चा राय के साथ मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी थी. वहीं भाजपा नेताओं ने पलटवार करते हुए बच्चा राय की लालू प्रसाद के साथ तस्वीर पर संबंध स्पष्ट करने की चुनौती दी. लालू की सभाओं में बच्चा राय की मौजूदगी को भाजपा नेताओं ने उजागर किया. जदयू नेताओं का तर्क है कि उनसे मिलने वालों में कोई हो सकता है. फिलहाल बच्चा राय की गिरफ्तारी के बाद सभी नेता या नौकरशाह बच्चा राय से दूरी बनाने में जुटे हैं. नेताओं द्वारा तरह-तरह के तर्क देकर बच्चा राय से दूर होने की बात करने लगे हैं.

भाजपा ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बच्चा राय के साथ गिरिराज सिंह के संबंध की जांच की मांग पर पलटवार किया है. उसने कहा है कि वे पहले मुख्यमंत्री के साथ बच्चा राय के संबंध को सार्वजनिक करें. पार्टी के प्रदेश महामंत्री डॉ. सूरजनंदन कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, प्रवक्ता डाॅ. संजय मयूख ने  ने कहा है कि बच्चा राय लालू प्रसाद के खेती की फसल है. लालकेश्वर प्रसाद नीतीश कुमार के नुमाइंदे हैं. दोनों ने मिल कर राज्य के शिक्षा व्यवस्था को चौपट किया है.

युवा राजद ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की बरखास्तगी की मांग को लेकर धरना दिया. गर्दनीबाग में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब ने कहा कि टॉपर्स घोटाला में भाजपा बिहार के नकारात्मक छवि को पेश कर रही है. इससे उसमें उनका ही दामन दागदार हो रहा है.  शिक्षा माफिया बच्चा राय से केंद्रीय मंत्री श्री सिंह के नजदीकी संंबंध साबित हो चुके हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उस कॉलेज के सालाना जलसा में जाते रहे हैं.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news