Random-Post

शिक्षा में गुणवत्ता की जांच को सर्वशिक्षा अभियान पटनाटीम पहुंची राजगीर

नालंदा। शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की जांच के लिए सर्वशिक्षा अभियान पटना की टीम शुक्रवार को राजगीर पहुंचीं। जहां इस टीम ने आदर्श बालिका मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया। इस क्रम में इस विद्यालय के उपयोगिता प्रमाण पत्र व बही की जांच की।
जिसमें मध्याह्न भोजन व विद्यालय के अन्य सुविधाओं के मद में आवंटित राशि को किस प्रकार से और कैसे खर्च किया गया इस पर टीम ने बारिकी से जांच-पड़ताल की। वहीं इस दौरान टीम द्वारा विद्यालय के शिक्षक उपस्थिति पुस्तिका का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें पांच शिक्षक व शिक्षिका उस समय तक अनुपस्थित थे। मगर सूचना मिलते ही वे आनन-फानन में स्कूल पहुंचे। जिसमें से क्रीड़ा शिक्षक विशेश्वर पासवान, श्रेया कुमारी, निर्मला कुमारी, लाडली खातिन व अंजली कुमारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं टीम द्वारा शिक्षिका अंजली कुमारी के उपस्थिति पुस्तिका में बनाए गए उनके हस्ताक्षर पर संदेह व्यक्त किया और हस्ताक्षर का नमूना अपने मोबाइल कैमरे में कैद करके ले गए। इस बाबत पूछे जाने पर टीम एवं संबंधित पदाधिकारी ने कुछ भी बताने से परहेज किया। इस टीम के द्वारा की जा रही कार्रवाई से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं इस जांच टीम की कार्रवाई से स्कूल में हडकंप मच गया।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles