Advertisement

उच्च वेतनमान व सेवाशर्त नियमावली हो लागू : धर्मेन्द्र

मधुबनी। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को कहा कि आगामी 01 जुलाई को मधुबनी शहर के काली मंदिर गंगासागर तालाब तट स्थित मिथिला भवन में संघ का 11 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस समारोह को सफल बनाने हेतु पुरजोर तैयारियां की जा रही है। इस समारोह में संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार, प्रदेश महासचिव केशव कुमार समेत संघ के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, सूबे के विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष व पांच हजार से भी अधिक शिक्षक भाग लेंगे। संघ के प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि संघ के मधुबनी जिला इकाई की स्थापना 01 जुलाई 2006 को की गई थी। जिस कारण प्रतिवर्ष 01 जुलाई को संघ की मधुबनी जिला इकाई द्वारा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि इस स्थापना दिवस समारोह में शिक्षकों के हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हुए कई प्रस्ताव पारित किया जाएगा। फिर इन मांगों की पूर्ति के लिए विभाग व सरकार पर विभिन्न तरीके से दबाव डाला जाएगा। संघ के प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह में जिन प्रस्तावों को पारित किया जाना है उसमें मूल शिक्षक की तरह 9300--34,800 वेतनमान लागू किया जाना, सेवाशर्त नियमावली लागू किया जाना, शिक्षिकाओं को ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा प्रदान किया जाना, प्रत्येक माह की पहली तारिख को आरटीजीएस के माध्यम से वेतन का भुगतान किया जाना आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि 01 जुलाई को मधुबनी में संघ का होने वाले स्थापना दिवस समारोह को सफल व असरदार बनाने के लिए संघ से जुड़े पदाधिकारी जोरशोर से तैयारी में जुटे हुए हैं।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates